''मैं बस क्रिकेट...'' धोनी कितने साल तक खेलेंगे आईपीएल? हो गया खुलासा, एक दो नहीं बल्कि इतने सालों का है प्लान

MS Dhoni Big Statement on His IPL Career: एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है वो बस क्रिकेट के अपने अंतिम कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

MS Dhoni Big Statement on His IPL Career: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने इशारा किया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन (2025) में ही शिरकत नहीं करेंगे, बल्कि आगे भी कई सालों तक खेलना जारी रखेंगे. इसके बाद माही के भविष्य को लेकर उड़ रही अफवाहों को विराम लग गया है. वह अपने आपको फिट रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारतीय दिग्गज के मुताबिक वह न केवल आईपीएल 2025 के लिए बल्कि मेगा नीलामी के बाद संभावित रूप से पूरे 3 साल के चक्र के लिए चेन्नई की योजनाओं में हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में धोनी ने सॉफ्टवेयर ब्रांड रिगी के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कहा, "मैं बस क्रिकेट के अपने अंतिम कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं." आपको बता दें कि माही रिगी ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

अपने शब्दों को आगे बढ़ाते हुए धोनी ने कहा, ''जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं तो इसका एक खेल के रूप में आनंद लेना मुश्किल हो जाता है. यही मैं करना चाहता हूं. यह आसान नहीं है. खेल के दौरान भावनाएं आती रहती हैं. क्योंकि आप प्रतिबंध होते हैं. मैं अगले कुछ वर्षों में खेल का आनंद लेना चाहता हूं.''

इसी दौरान माही ने अपने आईपीएल भविष्य के बारे में भी बातचीत की. धोनी ने कहा, ''मुझे अपने आप को 9 महीने तक फिट रखना है. जिससे मैं आईपीएल में ढाई महीने तक खेल सकूं. आपको पहले ही योजना बनानी होती है. हालांकि, आराम भी जरुरी है.''

धोनी का आईपीएल करियर 

आईपीएल में धोनी का नाम कामयाब कप्तानों की लिस्ट में शामिल है. यहां उन्होंने खबर लिखे जाने तक 264 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 229 पारियों में 39.13 की औसत से 5243 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- 8 चौके, 2 छक्के, 188.23 का स्ट्राइक रेट, सेमी फाइनल में खूब चला भारतीय धुंरधर का बल्ला, फिर भी हार गई टीम, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: ASI Sandeep का Postmortem आज, कल होगा अंतिम संस्कार | Haryana
Topics mentioned in this article