MS Dhoni: सुरेश रैना नहीं, दुनिया अब एमएस धोनी को रखेगी याद, CSK के इतिहास में हो गए अमर

MS Dhoni Becomes Highest Run Getter For CSK: महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की तरफ से आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि सुरेश रैना के नाम दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमएस धोनी ने रचा इतिहास

MS Dhoni Becomes Highest Run Getter For CSK: महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिरकत करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है. रैना ने सीएसके की तरफ से खेलते हुए 176 मुकाबलों में 4687 रन बनाए थे. वहीं बीते कल आरसीबी के खिलाफ उम्दा खेल दिखाते हुए एमएस धोनी के रनों की संख्या 4699 हो गई है. माही ने 236 मुकाबलों के बाद रैना को पछाड़ा है.

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का नाम आता है. जिन्होंने 2721 रन बनाए हैं. मौजूदा समय में डु प्लेसिस सीएसके की तरफ से नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. 

चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आता है. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी के लिए खबर लिखे जाने तक 68 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 67 पारियों में 41.24 की औसत से 2433 रन निकले हैं. 

आरसीबी के खिलाफ जबर्दस्त लय में नजर आए धोनी 

आरसीबी के खिलाफ जरुर सीएसके की टीम को बीते मुकाबले में जीत नहीं मिली, लेकिन धोनी का प्रदर्शन सराहनीय रहा. उन्होंने पहले विकेटकीपिंग से हर किसी का दिल जीता. उसके बाद नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 16 गेंदों का सामना किया. इस बीच 187.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन बनाने में कामयाब रहे. 

इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. हालांकि, उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सीएसके की टीम को नाकामयाबी हाथ लगी और टीम को 50 रनों के अंतर बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- 'मेरे दिमाग में...', सीएसके के खिलाफ मिली जीत से खुश रजत पाटीदार ने इन दो खिलाड़ियों को जमकर सराहा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: घुसपैठियों पर योगी 'हंटर', शहर शहर उतरी फ़ोर्स
Topics mentioned in this article