Ind vs Eng: अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच को लेकर ICC ने सुनाया बड़ा फैसला

भारत और इंग्लैंड (India vs England Test) के बीच हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को क्रीज पर बल्लेबाजी करने में परेशानी आई थी. हालांकि भारत ने डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को केवल दूसरे ही दिन हरा दिया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ICC ने डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच को औसत करार दिया

भारत और इंग्लैंड (India vs England Test) के बीच हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को क्रीज पर बल्लेबाजी करने में परेशानी आई थी. हालांकि भारत ने डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को केवल दूसरे ही दिन हरा दिया था. इंग्लैंड पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड को मिली बुरी हार के बाद इंग्लैंड पूर्व दिग्गज क्रीज के खराब बर्ताव को इसका दोषी मान रहे थे. कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने क्रीज को लेकर आईसीसी से इसकी शिकायत करने की भी बात कही थी. अब आईसीसी ने तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आईसीसी (ICC) ने तीसरे टेस्ट मैच की पिच को 'औसत' करार दिया है. यानि पिच को लेकर जो भी आलोचना हो रही था उसपर विराम लग गया है. 

आईसीसी के द्वारा फैसला लिए जाने के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Stadium) की पिच पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा और साथ ही नकरात्मक अंक भी नहीं मिलेंगे.ृ बता दें कि कई क्रिकेट पंडितों द्वारा पिच की आलोचना की गई थी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एलेस्टेयर कुक भी शामिल थे.

राशिद खान ने गजब कर डाला, 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बने

Advertisement

वहीं. भारत  के क्रिकेटरों ने पिच को बल्लेबाजी के अनुकुल बताया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच को अच्छा बताते हुए कहा था कि टीमों के बल्लेबाजों ने सीधी गेंद पर विकेट गंवाए थे और पिच में कुछ गलत नहीं था.

Advertisement

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतने में सफल रही थी. भारत को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड से बुरी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद भारत ने बाकी के तीनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

इरफान पठान के बेटे इमरान ने तेंदुलकर के साथ बनाई अपनी नई 'ओपनिंग जोड़ी', वायरल हुई तस्वीर

भारत के अश्विन ने पूरे सीरीज में 32 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए तो वहीं ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट मैच में शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. भारत के लिए डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरे 27 विकेट 3 टेस्ट मैच खेलकर हासिल किए थे.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में Mahayuti और MVA आमने-सामने, 23 November को कौन करेगा किला फतह?