भारत के इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है एक IPL सीजन में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' पाने का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव को इस सीजन में बीते कल चौथी बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. क्या आपको पता है आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' पाने वाले भारतीय खिलाड़ी के बारे में? नहीं तो इस सवाल का जवाब यहां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डीसी के स्पिनर कुलदीप यादव
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन के अबतक 41 मुकाबले खेले जा चूके हैं. इस दौरान देश और विदेश के कई खिलाड़ियों ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम भारतीय टीम के लिए शिरकत कर चूके 27 वर्षीय अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का है. पिछले दो सीजन में वो केकेआर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें दिल्ली की टीम में मौका मिला ऐसा लग रहा है उनका दिन लौट आया है. 

बीते कल उन्होंने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. इससे पहले केकेआर के साथ हुई भिड़ंत में भी उन्होंने दिल्ली के लिए चार विकेट झटके थे. कुलदीप ने बीते कल केकेआर के खिलाफ कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने महज 14 रन खर्च कर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की.

काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी का कहर, हैट्रिक लेते-लेते रह गए, देखें Video

कुलदीप ने बीते कल जिन चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर समेत, बाबा इंद्रजीत, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल का नाम शामिल रहा. केकेआर के खिलाफ इस उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. 

Advertisement

बता दें इस सीजन में उन्हें चौथी बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. बात करें आईपीएल इतिहास में उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक सीजन में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आता है. उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में भारतीय खिलाड़ी के रूप में सर्वाधिक पांच बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

Advertisement

IPL 2022, PBKS vs LSG: अब हारे तो बिगड़ सकता है पंजाब और लखनऊ का खेल, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

कोहली के पश्चात् दूसरे स्थान पर तीन खिलाड़ियों का नाम आता है. इसमें मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और मुंबई के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का है. इन तीनो खिलाड़ियों ने आईपीएल के एक सीजन में क्रमशः चार-चार बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा