Momin Saqib Reaction on PAK lose vs USA: मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए सात वाइड सहित 18 रन दिए जिसके बाद सौरभ नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान पर पांच रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई जो उसकी लगातार दूसरी जीत है. आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (नाबाद 00), इफ्तिखार अहमद (04) और शादाब खान (नाबाद 03) बल्लेबाजी के लिए उतरे.
मोमिन ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान की सुपर ओवर में मिली हार को लेकर मोमिन अपने दिल की बात रहे हैं ". अभी - अभी अभी हम यूएसए लैंड हुए हैं और खबर आई है की डॉक्टर ने जवाब दे दिया है मैच हम हार गए, ये भाई रीप्ले पर देख देखकर अपना दिल खराब कर रहे हैं बहुत एक्स्ट्रा रन दी गई फील्डिंग में भी गलती हुई और यूएस टीम के भीतर वो आत्मविश्वास था जो हमारी टीम में होना चाहिए था.
खैर यूएस की टीम को मुबारकबाद देना चाहूंगा और अपनी टीम को ये कहना चाहूंगा की उतार-चढ़ाव ज़िन्दगी में आते रहते हैं और आप हारते नहीं है आप कुछ सीखते है, 9 तारीख को जीता देना बस 9 को जीता देना.