ICC Champions Trophy Arrives In Pakistan: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर अबतक अंतिम घोषणा नहीं हुई है. इसके बावजूद गुरुवार को आईसीसी की चमचमाती हुई ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक आला अधिकारी ने बताया है ट्रॉफी का दौरा उत्तरी पाकिस्तान के स्कार्दू शहर से शुरू होगा. अधिकारी के मुताबिक ट्रॉफी के साथ, ''यह दौरा पाकिस्तान के उन प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगा जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाने वाले हैं.''
पूर्व कप्तान ने किया कटाक्ष
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच तो गई है, लेकिन वहां के पूर्व कप्तान मोइन खान इससे कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है, ''इस ट्रॉफी के दौरे का क्या उद्देश्य है, जब वास्तव में किसी को पता ही नहीं है कि टूर्नामेंट का आयोजन किस जगह होना है. क्या पाकिस्तान और भारत टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.''
यही नहीं मोइन खान का कहना है कि क्रिकेट प्रशंसक टूर्नामेंट के अंतिम कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं. उनके मुताबिक, ''शेड्यूल की घोषणा किए बिना ट्रॉफी टूर का आयोजन करना बेहद अजीब बात है.''
भारत ने पाकिस्तान जाने से कर दिया है मना
भारत ने आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने पर मना कर दिया है. बीसीसीआई का कहना है उनके खिलाड़ी वहां सुरक्षित नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने हाइब्रिड मॉडल की मांग की है, लेकिन पीसीबी इस प्रस्ताव से खुश नहीं है. वह चाहती है कि ब्लू टीम भी पाकिस्तान पहुंचे. यहीं पर पूरा पेंच फंसा हुआ है.
खबरें तो ये भी आ रही हैं कि अगर पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से मना करती है तो टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है. सुगबुगाहट तो ये भी आ रही है कि बीसीसीआई के अंदर यह भी बातचीत चल रही है कि जरूरत पड़ने पर देश में ही प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है.