IPL Final: 'आखिरी दो गेंद करने से पहले हार्दिक पंड्या क्यों आए थे मोहित शर्मा के पास', गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

Mohit Sharma on last Over IPL Final: गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने उस मोमेंट के बारे में खुलासा किया है, जब आईपीएल फाइनल में आखिरी ओवर में आखिरी दो गेंद करने से पहले हार्दिक पंड्या उनके पास आए थे और कुछ बात कर रहे हैं. इसके बारे में मोहित ने खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोहित शर्मा ने आखिरकार कर ही दिया खुलासा

Mohit Sharma Last Over: सीएसके (CSK) के जडेजा (Jadeja) ने आखिरी ओवर की आखिरी 2  गेंद पर 10 रन बनाकर टीम को खिताब दिला दिया. गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) यदि उन दो गेंदों को सही दिशा में रख पाते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता, दरअसल, आखिरी ओवर में मोहित ने पहली 4 गेंद कमाल की फेंकी थी लेकिन आखिर दो गेंद पर जडेजा ने 10 रन बनाकर सीएसके को पांचवीं बार खिताब दिला दी. अब मोहित शर्मा ने उस फाइनल ओवर को लेकर अपनी राय दी है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए मोहित ने उस फाइनल ओवर के प्लान को लेकर बात की और कहा, 'मैं जो करना चाहता था उसमें मेरा दिमाग बहुत स्पष्ट था.. नेट्स में मैंने ऐसी स्थितियों का अभ्यास किया था और मैं पहले भी मेरे लिए ऐसी स्थिति आई थी. इसलिए मैं यॉर्कर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था. '

वहीं, मोहित ने उन बातों से भी पर्दा उठाया जब आखिरी दो गेंद करने से पहले हार्दिक के साथ उनकी बातचीत हुई थी. मोहित ने कहा, 'वे जानना चाहते थे कि मैं आगे क्या करने वाला है, मैंने कहा कि मैं यहां भी यॉर्कर डालने की कोशिश करूंगा.. लोग उसके बारे में जो भी बातें कर रहे हैं बिल्कुल बकवास है. मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं.'

IPL Final: गुजरात की टीम जीत सकती थी, लेकिन आखिरी समय में 'नेहरा जी' बने 'विलेन', फूटा फैन्स का गुस्सा

वहीं, मोहित ने ये बताया कि मैच हारने के बाद उनके हालत क्या हो गई थी. अपनी बात रखते हुए गेंदबाज ने कहा, ' मैं सो नहीं सका था.. सोचता रहा क्या अलग करता जो मैच जीत जाते.. क्या होता अगर मैं इस गेंद या उस गेंद को उस जगह पर फेंक पाता?  यह मेरे लिए अच्छा अहसास नहीं है. कहीं न कहीं कुछ छूट रहा है लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं..'

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Japan First Female PM: कौन हैं Sanae Takaichi? | China को नापसंद, PM Modi ने क्या बड़ी बात कही