IND vs AUS: मैदान में ऐसा क्या हुआ? जिसे देखकर एक साथ मोहम्मद सिराज और विराट कोहली जमीन पर गिरे

Virat Kohli and Mohammed Siraj, Australia vs India, 1st Test: एर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को एक साथ सफलता नहीं मिलने पर अफसोस जताते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद सिराज विकेट नहीं मिलने का अफसोस मनाते हुए

Virat Kohli and Mohammed Siraj, Australia vs India, 1st Test: क्रिकेट जगत में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों स्टार क्रिकेटर जब मैदान में एक साथ होते हैं तो देखते ही बनता है. लोग इन्हें दोस्त कम भाई ज्यादा मानते हैं. इसका ताजा उदाहरण पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में देखने को मिला है. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते दौरान सिराज ने एक गेंद पर ट्रेविस हेड के खिलाफ जोरदार हमला बोला, लेकिन यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का किस्मत अच्छा रहा और वह बच गए. इस दौरान मैदान में देखा गया कि स्लिप में तैनात विराट कोहली अफसोस मनाते हुए अचानक से मैदान पर गिर गए, जबकि ऐसा ही कुछ हाल मोहम्मद सिराज का भी था. वह भी विकेट के बीच पीछे की तरफ लुढ़क गए. 

पर्थ में अच्छे लय में नजर आ रहे हैं मोहम्मद सिराज 

पर्थ टेस्ट में मोहम्मद सिराज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. टीम के लिए पहली पारी में दो विकेट चटकाने वाले सिराज दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल कर चुके हैं. अभी विपक्षी टीम के पांच विकेट शेष हैं. उम्मीद है कि उनके विकेटों की संख्या और बढ़ सकती है. दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक उनके शिकार उस्मान ख्वाजा, कैप्टन पैट कमिंस के अलावा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बने हैं.

आईपीएल नीलामी में भी चमकी सिराज की किस्मत 

टीम इंडिया की तरफ से ही नहीं सिराज का सिक्का बीते कल आईपीएल नीलामी में भी देखने को मिला. यहां उनके लिए कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली. मगर गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही. फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ 75 लाख की धनराशि खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', विराट कोहली के ऐतिहासिक सिक्स को देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: Muzaffarnagar में क्या हुआ, पैंट उतार कर पहचान की गई या कुछ और?
Topics mentioned in this article