IPL 2025 Retention: टूट गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम, बाहर हो रहा है विराट कोहली का जिगरी यार!

Mohammed Siraj, Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन करने का प्लान नहीं बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

Mohammed Siraj, Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की टीम आगामी सीजन के लिए मोहम्मद सिराज से किनारा करने की रणनीति बना रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए अहम रहने वाले सिराज को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आरसीबी का यह बड़ा निर्णय एक नए रणनीतिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित कर रहा है. क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस बार ऑक्शन के दौरान सभी टीमों के बीच खिलाड़ियों के लिए बेहद कड़ी प्रतिद्वंद्विता होने वाली है.

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल 

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. यही नहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अच्छी खासी कीमत पर अपने साथ बनाए रखेगी. उनके अलावा आरसीबी रजत पाटीदार को भी रिटेन करने का प्लान बना रही है. पाटीदार का बल्ला पिछले सीजन में खूब चला था. इन दोनों धुरंधरों के अलावा फ्रेंचाइजी के लिस्ट में तीसरा खिलाड़ी उभरते हुए तेज गेंदबाज यश दयाल हैं. दयाल का प्रदर्शन भी अबतक सराहनीय रहा है.

मोहम्मद सिराज आरसीबी की योजना से हुए बाहर 

पिछले कुछ सालों में आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे सिराज कथित तौर पर इस बार टीम की योजना में शामिल नहीं हैं. क्योंकि फ्रेंचाइजी टीम के संतुलन को बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. 

Advertisement

मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर 

बात करें मोहम्मद सिराज के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 93 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 93 पारियों में 30.34 की औसत से 93 सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर 4 विकेट है. जहां उन्होंने 8.65 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- RR Retention List: बटलर और चहल की राजस्थान रॉयल्स से हो रही है छुट्टी! इन 4 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जताया भरोसा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhool Bhulaiyaa 3 के आगे फीकी पड़ेगी Singham Again? | भूल भुलैया 3 की Cast Spotlight पर
Topics mentioned in this article