Mohammed Siraj, Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की टीम आगामी सीजन के लिए मोहम्मद सिराज से किनारा करने की रणनीति बना रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए अहम रहने वाले सिराज को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आरसीबी का यह बड़ा निर्णय एक नए रणनीतिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित कर रहा है. क्योंकि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस बार ऑक्शन के दौरान सभी टीमों के बीच खिलाड़ियों के लिए बेहद कड़ी प्रतिद्वंद्विता होने वाली है.
आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल
आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. यही नहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी उन्हें अच्छी खासी कीमत पर अपने साथ बनाए रखेगी. उनके अलावा आरसीबी रजत पाटीदार को भी रिटेन करने का प्लान बना रही है. पाटीदार का बल्ला पिछले सीजन में खूब चला था. इन दोनों धुरंधरों के अलावा फ्रेंचाइजी के लिस्ट में तीसरा खिलाड़ी उभरते हुए तेज गेंदबाज यश दयाल हैं. दयाल का प्रदर्शन भी अबतक सराहनीय रहा है.
मोहम्मद सिराज आरसीबी की योजना से हुए बाहर
पिछले कुछ सालों में आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे सिराज कथित तौर पर इस बार टीम की योजना में शामिल नहीं हैं. क्योंकि फ्रेंचाइजी टीम के संतुलन को बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है.
मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
बात करें मोहम्मद सिराज के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 93 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 93 पारियों में 30.34 की औसत से 93 सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर 4 विकेट है. जहां उन्होंने 8.65 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.