मोहमाद सिराज ने बताया अपने जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज, किंग कोहली से जुड़ा है मामला

मोहम्मद सिराज ने बताया कैसे उन्होंने विराट कोहली को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया, हालांकि कोहली ने...

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात करें तो बुमराह, शमी और भुनेश्वर के बाद मौजूदा समय में जो सबसे प्रभावी नाम नजर आता है वह है हैदराबाद के 27 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का. युवा तेज गेंदबाज ने हाल के दिनों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको खुब प्रभावित किया है. सिराज ने टीम इंडिया के लिए अबतक 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 29.6 की एवरेज से 36, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार विकेट चटकाए हैं. 

सिराज के क्रिकेट करियर को उड़ान देने में मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दरअसल सिराज के सितारे जब गर्दिश में चल रहे थे उस दौरान विराट कोहली ने अपनी अगुवाई में उन्हें पर्याप्त मौके दिए. यही नहीं उन्होंने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में भी उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हमेशा बनाए रखा. सिराज भी कोहली द्वारा मिले मदद की हमेशा गुणगान करते रहते हैं. 

PSL 2022: पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को दी शिकस्त, वहाब रियाज यह कारनामा करने वाले बनें पहले गेंदबाज

भारतीय स्टार ने हाल ही में कोहली के बारे में बात करते हुए बताया है कि कोहली द्वारा उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज क्या रहा. भारतीय तेज गेंदबाज ने आरसीबी के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बताया कि किंग कोहली का उनके घर आना उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज रहा है. 

उन्होंने कहा, मैंने आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को अपने घर पर रात के खाने के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया वह मैच के बाद सीधे अपने घर रवाना हो गए थे. यहां से उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को रात के खाने के लिए इनवाइट किया. इस दौरान उन्होंने कोहली को भी फोन करके खाने की दावत दी, हालांकि उन्होंने पीठ में दर्द होने की वजह से आने में असमर्थता जताई थी.

भारतीय तेज गेंदबाज ने कोहली के इस तकलीफ को देखते हुए निराश शब्दों में आराम करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा, ' मैंने उनसे आराम करने के लिए कहा. मैं और क्या कह सकता था.'

Advertisement

IND vs WI 2nd T20: दूसरा T20 मुकाबला आज, श्रृंखला पर कब्जा जमाना लक्ष्य

उन्होंने बताया लेकिन जब साथी खिलाड़ी उनके घर आए तो वह कोहली को भी साथ देखकर आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने कहा मैं दौड़कर सीधे उनके पास गया और उन्हें गले से लगा लिया. तेज गेंदबाज ने बताया यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज था. वह इसलिए था क्योंकि उन्होंने आने से मना कर दिया था. उनके आते ही इलाके में बड़ी खबर बन गई कि विराट कोहली टोली चौकी में आए थे.

इसके अलावा उन्होंने उस पल के बारे में भी बातचीत की जब उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान विपक्षी टीम कोलकाता के खिलाफ दो बीमर्स डाले थे. इस दौरान लोगों ने उन्हें काफी भला बुरा कहते हुए कहा था कि क्रिकेट छोड़ो और अपने पिता का जाकर ऑटो चलाओ. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने धोनी के किस्से को भी उजागर किया. उन्होंने कहा जब मेरा पहली बार चयन हुआ था तो उन्होंने मुझसे कहा था लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान मत दिया करो. तुम्हारा प्रदर्शन शानदार होगा तो यही लोग तुम्हारी सराहना करेंगे, और स्तर डाउन होते ही भला बुरा भी कहेंगे. जीवन में ऐसे भी दिन आए जिन लोगों ने मुझे भला बुरा कहा था उन्होंने ही मेरी सराहना भी की.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

Featured Video Of The Day
100 Years Of Raj Kapoor: 13 December से शुरू हुआ राज कपूर की फ़िल्मों का महोत्सव | NDTV India