Mohammed Siraj ने किया खुलासा, बताया क्यों चौका रोकने के लिए खुद से भागे थे बाउंड्री तक

Mohammed Siraj: मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज की गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की टीम केवल 50 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammed Siraj ने किया रिएक्ट

Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ भारत  (IND vs SL) ने एशिया कप के फाइनल  (Asia Cup Final) में 10 विकेट से जीत हासिल की. मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज की गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की टीम केवल 50 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच को जीत लिया. एशिया कप का फाइनल भारत ने आठवीं बार जीतने में सफल रहे. बता दें कि सिराज ने जहां मैच में 6 विकेट लिया और सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. मैच के बाद सिराज ने कहा कि, काफी समय से वो अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे थे. आज उन्हें इसका फल मिला. सिराज ने कहा कि, आज मेरे नसीब में 6 विकेट लिखा था." बता दें कि 20 साल के बाद किसी टीम ने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में 10 विकेट से जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2003 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे के फाइनल में 10 विकेट से हराया था. 

वहीं,  मैच के बाद सिराज ने उस घटना को लेकर बात की जिसमें वो गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोकने के लिए गेंदबाजी छोर से बाउंड्री तक दौड़ पड़े थे. जिसे देखकर विराट कोहली भी हंसने लगे थे. सिराज ने  उस घटना को लेकर कहा कि, "वह मेरा बेहतरीन ओवर था. मैं सोच रहा था कि अगर मैं बाउंड्री रोक सका तो बहुत अच्छा होगा. मेरा \यह नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को जाता है.. उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता." बता दें कि श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में सिराज ने कुल 4 विकेट लिए और इतिहास बना दिया. वो भारत की ओर से इकलौते ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास

Advertisement

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Advertisement

Advertisement

बता दें कि सिराज ने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. सिराज वनडे में 50 विकेट 29 मैच खेलकर पूरा करने में सफल रहे हैं. ऐसा कर उन्होंने शमी की बराबरी कर ली. शमी ने भी वनडे में 50 विकेट 29 मैच खेलकर पूरे किए थे. 

भारत की ओर से सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अजीत अगरकर के नाम है. अजीत अगरकर ने 23 मैच में ही 50 विकेट पूरे कर लिए थे. वहीं, कुलदीप ने अपने वनडे करियर में 50 विकेट 24 मैच में लिए थे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 28 मैच में और शमी और सिराज ने 29 मैच में 50 वनडे विकेट अपने करियर में हासिल करने में सफलता पाई है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Baisaran Valley में जहां मारे गर 26 Tourists, Amit Shah पहुंचे उस जगह!