IND vs ENG 5th Test: जीते तो सिकंदर: मैन ऑफ़ द मैच सिराज- मैन ऑफ़ द सीरीज़ गिल

India vs England 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर ओवल टेस्ट पर कब्ज़ा कर लिया. इसके साथ ही 5 मैच टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England 5th Test: सिराज बने भारत की जीते के 'सिकंदर'
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ बराबरी पर खत्म की.
  • आखिरी दिन भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड को 35 रन बनाना थे.
  • मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन महत्वपूर्ण गेंदबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs England 5th Test: जो जीता वो ही सिकंदर!...जी हां, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर ओवल टेस्ट पर कब्ज़ा कर लिया. इसके साथ ही 5 मैच टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुई. इस जीत को फ़ैन्स और एक्सपर्ट्स सीरीज़ की जीत से कम नहीं आंक रहे. ओवल टेस्ट की जीत इतिहास के पन्नों में लिखी जाएगी, क्योंकि यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को 35 रन. लेकिन सिराज और कृष्णा की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सरेंडर कर दिया.  

जो जीता वो सिकंदर!

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ओवल टेस्ट के दौरान चौथे दिन के खेल के बाद कहा था,"इस बार जीत और हार ही टीमों के मज़बूत और कमज़ोर होने का फ़ैसला करेगी." टीम इंडिया ने जैसे ये बात सुन ली थी. उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगाया और बेइंतहा तनाव और रोमांच में भी अपने नर्व को काबू में रखा. कमाल की बात है कि पिछले सभी टेस्ट की तरह ओवल का मैच भी पांचवें दिन तक गया. लेकिन ये मैच जितना हार-जीत के क़रीब गया, दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट फ़ैन्स की धड़कनें आखिर तक तेज़ होती रहीं.  

185.3 ओवर डाले- सिराज़ बने मैन ऑफ़ द मैच 

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की ज़रूरत थी, उसके चार विकेट बाक़ी थे. लेकिन मो. सिराज फिर से आग उगलने को तैयार थे. सिराज ने पांचवें दिन मेज़बान टीम में फिर से सेंध लगाई. सिराज ने जेमी स्मिथ का विकेट लेकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया. धड़कनें तेज़ होती रहीं. प्रसिद्ध कृष्णा भी सीनियर पार्टनर सिराज का साथ निभाते रहे. आखिरकार सिराज ने सीरीज़ में 23वां विकेट अपने नाम किया और एक शानदार जीत पर टीम इंडिया ने मुहर लगा दी. 

सिराज 4/86 और दूसरी पारी में 5/104 विकेट लेकर सिराज मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाज़े गए. सिराज ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 32 के औसत ने 23 विकेट झटके. सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 186 ओवर गेंदबाज़ी की और सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम किए. ये सीरीज़ सिराज़ की बहादुरी के लिए भी याद की जाएगी. सलाम सिराज साहब!

गिल बने मैन ऑफ़ द सीरीज़

जबकि कप्तान शुभमन गिल के लिए ये सीरीज़ सपने से कम नहीं साबित हुआ. शुभमन गिल ने सीरीज़ में 75 के औसत से खेलते हुए 4 शतक लगाए और 754 रन बनाए. गिल मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गए. गिल ने विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी ली. सीरीज़ में 4 शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक पहुंचे. बतौर कप्तान गिल (754 रन) ने सुनील गावस्कर (732 रन) के सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा.  
गिल अलग बैटर, अलग कप्तान

कमाल की बात ये भी रही कि वो बतौर कप्तान और बतौर बैटर एकदम अलग शख्सियत नज़र आए. एक का दबाव दूसरे रोल पर बिल्कुल नहीं. कप्तान गिल ने कहा,"ये यंग टीम नहीं एक गन टीम है". इंग्लैंड में यंगिस्तान के गन से गोली चल भी गई और जीत के टारगेट पर ही लगी है. ये निशाना टीम इंडिया के दिल में उतर चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मियां भाई बने 'सीरीज के सिकंदर', इंग्लैंड में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "शुभमन को भी इस बात पर..." ओवल में हारी इंग्लैंड लेकिन बेन स्टोक्स ने ऐसा कहकर जीता दिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj Floods: Meerapur में Yamuna River का उफान, घरों में घुसा पानी | Flash Floods | UP News
Topics mentioned in this article