Mohammed Siraj restaurant: सिराज ने हैदराबाद में लॉन्च किया अपना रेस्टोरेंट 'joharfa', ये क्रिकेटर भी हैं शानदार रेस्तरां के मालिक

Mohammed Siraj restaurant in Hyderabad: तेज गेंदबाज सिराज ने मंगलवार 17 जून को अपने बेहतरीन डाइनिंग रेस्टोरेंट 'जोहरफा- टेस्ट एबव द रेस्ट' के लॉन्च की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj ने खाला अपना Restaurants

Mohammed Siraj launches own restaurant in Hyderabad: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मज सिराज ने हैदराबाद में रेस्टोरेंट लांच किया है. तेज गेंदबाज ने मंगलवार 17 जून को अपने बेहतरीन डाइनिंग रेस्टोरेंट 'जोहरफा- टेस्ट एबव द रेस्ट' के लॉन्च की घोषणा की. सिराज का रेस्टोरेंट बंजारा हिल्स के इलाके, रोड नंबर 3 में स्थित है. इस  रेस्टोरेंट में मुगलई, फ़ारसी, अरेबियन और चाइनीज़ जैसे व्यंजन होंगे जिसका लुत्फ लोग उठा पाएंगे. . अपने नए व्यवसाय के बारे में जानकारी साझा करते हुए सिराज ने  इंस्टाग्राम पर  स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारे विशेष प्रीमियम मल्टीक्यूज़ीन रेस्टोरेंट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हूं" बता दें कि सिर्फ सिराज ही नहीं बल्कि दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी रेस्टोरेंट के बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

 ये क्रिकेटर भी हैं शानदार रेस्तरां के मालिक 

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, रैना के  रेस्टोरेंट के मेनू में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की समृद्ध विरासत से प्रेरित व्यजनों को शामिल किया गया है. 

वहीं, रेस्टोरेंट में क्रिकेटर के यादगार पलों और उनकी क्रिकेट यात्रा की तस्वीरों को लगाया है.

विराट कोहली के 'रेस्टोरेंट' नाम नाम नुएवा (Nueva)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में नुएवा नाम का रेस्टोरेंट साल 2017 में खोला था. निएवा दिल्ली के आर.के. पुरम में स्थित है, कोहली के 'रेस्टोरेंट'  में दक्षिणी अमेरिकी भोजन के साथ-साथ स्पेन, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस और जापान जैसे देशों से प्रेरित  डिशेस भी उपलब्ध हैं. 

सचिन तेंदुलकर के 'रेस्टोरेंट' का नाम 'तेंदुलकर्स' है

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास भी दो रेस्टोरेंट हैं जिनका नाम तेंदुलकर्स और सचिन है. दोनों रेस्टोरेंट मुंबई में स्थित हैं. खासकर तेंदुलकर्स वर्ल्ड रेस्टोरेंट की हर-एक क्रॉकरी पर सचिन के हस्ताक्षर हैं.. रेस्टोरेंट में दुनिया भर की सभी डिशेस मिलती है जो सचिन तेंदुलकर को पसंद है. 

कपिल देव के रेस्टोरेंट का नाम 'कपिल्स इलेवन' 

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव ने चंडीगढ़ अलावा कई शहरों में 'कपिल्स इलेवेन' के नाम से अपना रेस्टोरेंट खोल रखा है. 'कपिल्स इलेवेन' में आप लजीज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. 

Advertisement

जड्डू'स फ़ूड फील्ड (Jaddus Food Field) 

भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के रेस्टोरेंट के नाम जड्डू'स फ़ूड फील्ड है. जडेजा का यह रेस्टोरेंट राजकोट में स्थित है.

ज़हीर खान डाइन फाइन (Zaheer Khan's Dine Fine) 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के दो रेस्टोरेंट हैं, 'ज़हीर खान डाइन फाइन' और 'टॉप स्पोर्ट्स लाउंज', दोनों रेस्टोरेंट पूणे में स्थित हैं. यहां सेलेब्स का आना जाना रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: झील से पानी आएगा... तो कहां जाएगा | Uttarakhand Floods5 Ki Baat
Topics mentioned in this article