IND vs SA 2nd Test: अफ्रीका के खिलाफ सिराज ने बरपाया कहर, तो सोशल मीडिया पर 'मिया भाई' का आया भूचाल

Mohammed Siraj 5 Wicket Hall: सिराज (IND vs SA 2nd Test) नौ ओवर में तीन मेडन से 15 रन देकर छह विकेट झटके

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Mohammed Siraj in IND vs SA 2nd Test

Mohammed Siraj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत ऐसे हुई की अफ्रीका की पहली पारी का अंदाज़ा ही नहीं लगा की खेल कब शुरू हुआ और कब खत्म. अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंजबाज़ो ने दरदार प्रदर्शन कर अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया. भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पहले स्पैल की शानदार गेंदबाजी (15 रन देकर छह विकेट) से दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया. सिराज (Mohammed Siraj Six Wicket vs SA in 2nd Test) नौ ओवर में तीन मेडन से 15 रन देकर छह विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आठ ओवर में एक मेडन से 25 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने 2.2 ओवर में दो मेडन से दो विकेट झटके और एक भी रन नहीं दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. काइल वेरेयने ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाये.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do