मोहम्मद सिराज के तूफान में सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Mohammed Siraj Broke Sachin Tendulkar Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद सिराज ने भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया.
  • सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 203 विकेट लेकर सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया है.
  • सिराज अब भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj Broke Sachin Tendulkar Record: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मुकाबले में मोहम्मद सिराज जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. देश के लिए पहली पारी में उन्होंने कुल 16.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.26 की इकोनॉमी से 86 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

मैच के दौरान 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है. वह देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं. ओवल टेस्ट से पूर्व वह हार्दिक पंड्या (202) और सचिन तेंदुलकर (201) से पीछे थे. मगर चार सफलता प्राप्त करते ही उनके विकेटों की कुल संख्या 203 हो गई है और उन्होंने सचिन, हार्दिक को पीछे भी छोड़ दिया है.

अनिल कुंबले के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. जिन्होंने भारतीय टीम के लिए 1990 से 2008 के बीच कुल 401 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 499 पारियों में 30.06 की औसत से 953 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें आठ बार 10, 37 बार पांच और 39 बार चार सफलता हाथ लगी.

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज

953 विकेट - अनिल कुंबले

765 विकेट - रविचंद्रन अश्विन

707 विकेट - हरभजन सिंह

687 विकेट - कपिल देव

615 विकेट - रवींद्र जडेजा

नोट: 203 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज 23वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की एक गलती और इंग्लैंड ने बदल दिया पूरा खेल, आकाश चोपड़ा ने बताया कहां हुई चूक

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray पनवेल में के बयान के बाद Night Riders Bar में तोड़फोड़, MNS की गुंडागर्दी | BREAKING
Topics mentioned in this article