पिता को याद कर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, बोले- जब मैं अकेला होता हूं तो रोता हूं..'

IND vs NZ: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 होम सीरीज में शामिल किया गया है. बता दें कि सिराज को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पिता को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहम्मद सिराज हुए इमोशनल
पिता को याद कर लिखा भावुक संदेश
साथी क्रिकटरों ने कमेंट कर बंधाया ढ़ांढस

IND vs NZ: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 होम सीरीज में शामिल किया गया है. बता दें कि सिराज को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया था. लेकिन अब एक बार फिर सिराज पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चुने जाने के बाद दो दिन बाद सिराज भावुक हो गए हैं. मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में भावुक बातें लिखी है, जिसपर साथी क्रिकेटर कमेंट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. 

T20 WC: न्यूजीलैंड की जीत के बाद भी खामोश बैठे रह गए थे जेम्स नीशम, अब बताई दिल जीतने वाली वजह

सिराज ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'पापा आप मुझसे कहते थे कि लड़के कभी रोते नहीं... मैं लोगों के सामने नहीं रोता लेकिन जब मैं अकेला होता हूं तो खुद को रोक नहीं पाता.' सिराज के इस भावुक पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. चहल ने कमेंट करते हुए इमोजी शेय़र की है.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि जब सिराज पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो उस दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था. लेकिन अपने पिता के सपने को सकार करने के लिए सिराज वापस स्वदेश नहीं लौटे थे और ऑस्ट्रेलिय़ा में रहकर सीरीज खेली थी. सिराज के इस त्याग ने उन्हें सभी का चहेता बना दिया था. सिराज ने कई दफा कहा है कि उनके पिता के त्याग के कारण ही वो आज क्रिकेटर बन पाए हैं. एक क्रिकेटर के रूप में सिराज की सफलता में उनके पिता की अहम भूमिका रही.

Advertisement

T20 WC: PAK-AUS मैच को लेकर ब्रायन लारा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता

सिराज ने अपने करियर में अबतक 9 टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 3 टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट. अपने करियर में सिराज ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. 

Advertisement

टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा( कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य़कुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

VIDEO:ICC T20 वर्ल्‍ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?

Featured Video Of The Day
BSF जवान PK Shaw की वापसी पर क्या बोला उनका परिवार? | Operation Sindoor | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article