Nasser Hussain on Mohammed Shami : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो इस साल जून में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे. नासिर हुसैन ने कहा, भारत के खिलाफ सीरीज में अभी पांच महीने का समय है. उम्मीद है कि मोहम्मद शमी टीम में होंगे. शमी इंग्लैंड में होंगे तो भारत को काफी फायदा मिलने वाला है.
नासिर हुसैन ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने खेलना भारत के लिए तगड़ा झटका था. ऐसे में अब जब भारतीय टीम इंग्लैंड आएगी तो उनके पास शमी भी होंगे. शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह के होने से टीम इंडिया को काफी फायदा होंगे. ये तीन खिलाड़ी भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं." (Nasser Hussain on Jasprit Bumrah)
बता दें कि 2023 के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर हैं. शमी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर खुद की फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 32 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. बुमराह के अलावा सिराज ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 20 विकेट लेने में सफल रही.