न्यूलैंड्स में महज कुछ विकेट चटकाते ही शमी दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

न्यूलैंड्स में महज कुछ विकेट प्राप्त करते ही भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूलैंड्स में 5 विकेट लेते ही शमी दिग्गजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
  • अफ्रीका के खिलाफ कुंबले ने चटकाए हैं सर्वाधिक 84 विकेट
  • शमी के नाम अफ्रीका के खिलाफ अबतक 45 सफलता दर्ज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
केपटाउन:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला आज से केपटाउन (Cape Town) स्थित न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जिस टीम को विजयश्री मिलेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा. दरअसल भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में जहां ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी. वहीं मेजबान टीम अफ्रीका दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब हुई थी. ऐसे में तीसरा टेस्ट मुकाबला अब निर्णायक मुकाबला हो गया है. 

निर्णायक मुकाबले में अगर 31 वर्षीय अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का जलवा देखने को मिलता है तो वह अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गजों के एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल भारतीय टीम के लिए अफ्रीका के खिलाफ अबतक 50 या 50 से अधिक विकेट लेने का कारनामा केवल चार गेंदबाजों ने किया है. इसमें पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह और मौजूदा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है.

मैदान में उतरे हार्दिक पांड्या, खिलाड़ी के शॉट देखकर आप भी जाएंगे खुश, देखें Video

कुंबले ने अफ्रीका के खिलाफ जहां 1992 से 2008 के बीच 21 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 31.79 की एवरेज से 84 विकेट चटकाए हैं. वहीं श्रीनाथ ने 1992 से 2001 के बीच 13 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 24.48 की एवरेज से 64, हरभजन सिंह ने 2001 से 2011 के बीच 11 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 28.40 की एवरेज से 60 और अश्विन ने 2013 से 2022 के बीच 12 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 20.76 की एवरेज से 56 सफलता प्राप्त की है.

वहीं बात करें शमी के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अफ्रीका के खिलाफ 2013 से अबतक 10 मैच खेलते हुए 20 पारियों में 20.55 की एवरेज से 45 सफलता प्राप्त की है. शमी तीसरे टेस्ट मुकाबले में अगर पांच विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर

. ​

Featured Video Of The Day
Lucknow Accident Video: लखनऊ में तेज रफ्तार थार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल