T20 World Cup 2022 Mohammed Shami : आखिरकार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. शमी के लिए टीम में वापसी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. पहले शमी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और ऐसा लग रहा था कि यह गेंदबाज टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो पाएगा. दरअसल, चयनकर्ताओं ने शमी को स्टैंडिंग प्लेयर के तौर पर टीम में चुना था. लेकिन किस्मत शमी पर मेहरबान रही और बुमराह चोटिल होकर टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए. ऐसे में शमी ने अपनी फिटनेस साबित की और फिर रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए.
भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. बता दें कि शमी ऑस्ट्रेलिया में पहली बार अभ्यास करने मैदान पर उतरे तो ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की और फैन्स को धन्यवाद भी कहा. मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, 'वापस आने के लिए बहुत मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण की आवश्यकता थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पूरी तरह से फायदेमंद रही है।. #TeamIndia और अपने साथियों के साथ वापस आने का बेहतर कोई एहसास नहीं है. विश्व कप का बेसब्री से इंतजार..'
शमी के ट्वीट को देखकर समझा जा सकता है कि वो भी इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी उत्सुक थे. बता दें कि भारत के अभ्यास सत्र के दौरान शमी ने अपनी करिश्माई गेंदबाजों का जलवा भी दिखाया और दिनेश कार्तिक को बोल्ड भी किया. शमी अभ्यास सत्र के दौरान अपने लय में दिखाई दिए हैं. अब देखना होगा कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में शमी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिल्ला बनते हैं या नहीं.
वैसे, 17 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच खेलने वाली है. उस मैच में शमी को पूर्ण रूप से अभ्यास करने का मौका मिलेगा. बता दें कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में खेलेगी.
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?