Mohammed Shami Comeback: रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी में भी कमाल किया. गेंदबाजी से 4 विकेट लेने के बाद शमी ने 36 रन की पारी खेलकर महफिल लूट ली.अपनी पारी के दौरान शमी ने दो छक्के औऱ दो चौके भी लगाए. शमी ने बंगाल की दूसरी पारी के दौरान 36 रन की पारी खेली, बता दें कि बंगाल ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए थे. बता दें कि शमी ने 36 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शमी ने जिस अंदाज में वापसी की है उससे यह उम्मीद बंध गई है कि जल्द ही टीम इंडिया में भी खेलते दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें- IND vs SA : एक- दो नहीं बल्कि टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, संजू और तिलक ने विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
इससे पहले, शाहबाज अहमद ने 82 गेंदों पर 92 रन बनाए और कप्तान अनुस्तूप मजूमदार ने 44 रन बनाए, जिससे बंगाल ने बढ़त हासिल की. शमी ने मैच में अपनी गेंद से सनसनी मचाई और चार बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए.
शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन को उम्मीद, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएंगे शमी
शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि "यह तेज गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में शामिल होगा. शमी ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में शानदार अंदाज में पेशेवर क्रिकेट में वापसी की . वह एडिलेड में दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे. उन्होंने चार विकेट लेकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है और आपको इससे ज्यादा और क्या चाहिए. वह दौरे के दूसरे भाग में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे."
पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
ऑस्टेलियाई दौरे पर भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेलने वाली है. सीरीज में भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. अब ये देखना होगा कि रणजी ट्रॉफी में कमाल करने के बाद क्या शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.