Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच (IND vs ENG, 5th T20I) में भारत को 150 रनों से जीत मिली. भारत की जीत में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचा. अभिषेक ने शानदार 135 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा की पारी के दम पर भारतीय टीम 20 ओवर में 247 रन बना पाने में सफल रही. अभिषेक ने अपनी पारी में 7 चौके और 13 छक्के लगाने में सफल रहे. भारत की इस शानदार जीत में अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया . एक ओर जहां अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने में सफल रहे. शमी ने तीन विकेट अपने नाम किए.पांचवें टी-20 में मोहम्मद शमी ने 2. 3 ओवर की गेंदबाजी की और 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
इंटरनेशनल करियर में 450 विकेट पूरे
शमी ने तीन विकेट लेकर एक खास कमाल अपने इंटरनेशनल करियर में कर दिया. शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो अब ऐसा कमाल करने वाले भारत के आठवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ अनिल कुबले (956), अश्विन (765), हऱभजन सिंह (711), कपिल देव (687), जहीर खान (610), रविंद्र जडेजा (597) और श्रीनाथ 551 विकेट लेकर उनसे आगे हैं. शमी ने वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) (444), जसप्रीत बुमराह (443) जैसे गेंदबाजों से खुद को आगे कर लिया है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट वाले गेंदबाज (Bowlers with most international wickets for India)
अनिल कुंबले- 953
रविचंद्रन अश्विन- 765
हरभजन सिंह- 707
कपिल देव- 687
रविन्द्र जडेजा- 597
जहीर खान- 597
श्रीनाथ- 551
मोहम्मद शमी- 451
14 महीने के बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
मोहम्मद शमी ने 14 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. पुणे टी-20 में शमी कोई विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन पांचवें टी-20 में शमी ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे . शमी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से चमत्कार कर दिखा दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं.