जहीर खान- कपिल देव- वसीम अकरम नहीं , मोहम्मद शमी ने इन दो को बताया फेवरेट ऑल टाइम पसंदीदा गेंदबाज

Mohammed Shami on "Favorite Bowlers Of All Time", उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शायद शमी वापसी करने में सफल रहें. शमी भारत के सबसे बेहतरीन गेंंदबाज हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami name "Favorite Bowlers Of All Time"

Mohammed Shami on "Favorite Bowlers: भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो ऐसे गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जिसे वो अपना ऑल टाइम फेवरेट गेंदबाज मानते हैं. यह गेंदबाज भारत के नहीं है. बता दें कि भारत में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से करिश्मा किया है. चाहे वो कपिल देव हों या या फिर जहीर खान, या वर्तमान में बात करें जसप्रीत बुमराह की. ये भारत के ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. लेकिन शमी ने इन भारतीय गेंदबाजों को फेवरेट ऑल टाइम गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है. 

शमी ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में उन दो गेंदबाजों का नाम किया है. शमी ने वकार यूनिस और डेल स्टेन को अपना ऑल टाइम फेवरेट गेंदबाज माना है. यहां तक की शमी ने वसीम अकरम को भी ऑल टाइम फेवरेट गेंदबाज के तौर पर नहीं चुना है, जिसने फैन्स को चौंका दिया है. बता दें कि जब वसीम अकरम आईपीएल में केकेआर की टीम के गेंदबाजी कोच थे तो शमी ने उनसे काफी कुछ सीखा था. लेकिन अब शमी ने अकरम को अपना फेवरेट ऑल टाइम गेंदबाज न मानकर यकीनन हैरान किया है. 

Advertisement

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर शमी से  उनके "सर्वकालिक पसंदीदा गेंदबाज" के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस सवाल पर रिएक्ट किया और कहा,  "बहुत सारे हैं.. लेकिन अगर आप नाम पूछ रहे हैं, तो मुझे वकार यूनिस और डेल स्टेन अधिक पसंद हैं."

Advertisement

बता दें कि इस समय शमी टीम इंडिया से बाहर हैं. वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी भारतीय टीम से दूर हैं.  शमी को पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद चोट लगी थी और वह तभी से टीम से बाहर चल रहे हैं.  शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी और वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की निगरानी में हैं.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शायद शमी वापसी करने में सफल रहें. शमी भारत के सबसे बेहतरीन गेंंदबाज हैं. इसी साल भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई शमी को जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage मुक्त भारत: आपके संकल्प से होगा साकार | NDTV India
Topics mentioned in this article