''वाह बेटा वाह'', शमी की नन्हीं गुड़िया ने 'वंदे मातरम्' गानें पर किया ऐसा 'पैट्रियोटिक डांस कि पूरा देश झूम उठा, VIDEO

Mohammed Shamis Daughter Dances to Vande Mataram Song: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपनी बेटी आईरा शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में शमी की नन्हीं बेटी 'वंदे मातरम्' गानें पर पैट्रियोटिक डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aaira Shami

Mohammed Shamis Daughter Dances to Vande Mataram Song: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपनी बेटी आईरा शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में शमी की नन्हीं बेटी 'वंदे मातरम्' गानें पर पैट्रियोटिक डांस करते हुए नजर आ रही हैं. साझा किए गए वीडियो में आईरा को हरा, सफेद और केशरिया रंग की साड़ी में देखा जा सकता है. स्टार क्रिकेटर के नन्हीं बेटी का जो वीडियो देख रहा है वह उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. 

मौजूदा समय में मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन शमी अपनी बेटी और पत्नी का पूरा खर्चा वहन करते हैं. 44 वर्षीय जहां ने अपनी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''वंदे मातरम्''

साझा किए गए वीडियो पर लोगों का प्यार देखा जा सकता है. लोग लगातार वीडियो को अपने अकाउंट से साझा कर रहे हैं. इसके अलावा लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो पर आ रहे कुछ कमेंट कुछ इस प्रकार हैं- 

mdtalibpainter1209 नाम के फैन ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ''वाह बेटा वाह आज तबियत खुश हो गया.''

dixit6559 नाम के यूजर्स ने लिखा है, ''बहुत सुंदर गुड़िया.. बहुत बढ़िया.''

mukeshpandit55121 नाम के खेल प्रेमी ने लिखा है, ''यह शमी के जैसा बनेगी. शमी का लक्ष्य है.''

ajeetsuryavansi23 नाम के शख्स ने लिखा है, ''तुम पर गर्व है बेटा.''

nitin_pandit8454 नाम के देशवासी ने लिखा है, ''वंदे मातरम.''

बात करें मोहम्मद शमी के बारे में तो वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरनी पड़ी थी. उम्मीद है जल्द ही वह दोबारा मैदान में दस्तक देंगे. 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड को लगा जोरदार झटका, CSK और RCB के स्टार ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की सड़कों पर चमचमाती Vintage Cars ने दिया विधानसभा चुनाव का खास संदेश
Topics mentioned in this article