मोहम्मद शमी की मैदान में कब होगी वापसी? खुद सुने उन्हीं की जुबानी

Mohammed Shami Big Statement: मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि वापसी में वह जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. एक बार पूरी तरह से ठीक होने के बाद वह वापसी करेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
M

Mohammed Shami Big Statement: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी की तरफ से की गई तूफानी गेंदबाजी को कौन भूल सकता है. हालांकि, उसके बाद से ही वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. लोगों को उम्मीद थी कि वह घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से इंतजार का पल अभी जारी है. लोग जानने को बेकरार हैं आखिर कब शमी टीम इंडिया में वापसी करेंगे. अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब खुद स्टार क्रिकेटर ने दिया है. 

34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बंगाल क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित किए गए वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''मैदान में जल्द से जल्द वापसी करने के लिए मैं कठीन परिश्रम कर रहा हूं. क्योंकि मैं जानता हूं पिछले काफी समय से मैं एक्शन में नहीं हूं.''

शमी ने कहा, ''हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं मैदान में वापसी करूं तो मुझे कोई दिक्कत ना हो. मुझे अपनी फिटनेस पर काफी करना होगा ताकि भविष्य में मुझे ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े. मैं जितना फिट होकर मजबूती के साथ वापसी करूंगा. उतना ही मेरे लिए अच्छा होगा.''

मोहम्मद शमी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं दोबारा चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता हूं. चाहे मेरी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ हो या न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ.''

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 122 टेस्ट पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 100 पारियों में 23.68 की औसत से 195 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता हाथ लगी है. 

यह भी पढ़ें- ''विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेल चुके हैं'', जानें किस नेता ने कही यह बात
 

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: Dushyant Chautala को कैसे हरियाणा की 'चाबी' दिलाएंगे Chandrashekhar Azad?
Topics mentioned in this article