ODI World Cup: 'फास्ट बॉलिंग - एक ऐसी स्किल जिससे बहुत लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम मोहताज रही है. लेकिन जिसने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (Mohammed Shami and Jasprit Bumrah) का वह खतरनाक स्पेल देखा है, वह अब कह सकता है कि भारत की धरती भी अब डेडलिएस्ट तेज गेंदबाज देने के लिए तैयार है. इससे पहले मोहम्मद सिराज एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट झटककर संकेत दे चुके हैं कि बल्लेबाजों का देश कहा जाने वाला अब तेज गेंदबाजी में भी आगे आने के लिए तैयार है.
शमी और बुमराह का कहर
इकाना स्टेडियम पर शमी और बुमराह की तरफ से हाई-क्लास गेंदबाजी का नजारा पेश किया गया. एक्सपर्ट्स इसे वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे बेहतरीन स्पेल करार दे चुके हैं. इस दौरान आप सटीक लाइन और लेंथ का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगे सकते हैं कि दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया, जिसमें से 5 विकेट बोल्ड और 1 एलबीडबल्यू के रुप में आया. इस खतरनाक गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए 6वीं जीत हासिल की.
बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करने का काम शुरू किया और पहले डेविड मालन को क्लीन बोल्ड और फिर अगली गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेजा. शमी ने इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए अगले कुछ ओवरों में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
शमी का बेन स्टोक्स को डाला गया वह ओवर क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक ओवरों में से एक था. बेन स्टोक्स ने शमी की डेडलिएस्ट बॉलिंग पर पार पाने की तमाम कोशिश की लेकिन, शायद उस दिन स्टोक्स के पास इस अनुशासन का जवाब था ही नहीं.
दूसरे स्पेल में गेम ओवर
जब इंग्लैंड का स्कोर मुकाबले में 52 रन पर 5 विकेट हो गया था, तब मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने संभलकर खेलना शुरू किया और भारतीय टीम के लिए जीत के इंतजार को थोड़ी देर के लिए और बढ़ा दिया. लेकिन शमी एक बार फिर गेंद लेकर आए और उन्होंने मोईन अली को विकेटकीपर राहुल के हाथों आउट कराकर इंग्लैंड के लिए बची हुई संभावनाओं को भी ध्वस्त कर दिया. इसके बाद शमी ने आदिल रशीद के रुप में एक और विकेट लिया, लेकिन बुमराह ने अपने ट्रेडमार्क यॉर्कर पर इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज मार्क वुड को क्लीन बोल्ड कर ताबूत में आखिरी कील ठोकी.
इस मुकाबले में शमी ने 4 तो बुमराह ने 3 विकेट चटकाए थे.
एक्सपर्ट्स ने बांधे तारीफों के पुल
दरअसल, भारतीय क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने लंबे समय से सिर्फ विदेशी तेज गेंदबाजों को ही जोड़ी में बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त करते हुए देखा है, जिनमें डेनिस लिली और जेफ थॉमसन, वकार युनूस के साथ वसीम अकरम और हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाज शामिल हैं. लेकिन दो भारतीय तेज गेंदबाजों को ऐसा करते देख, वह भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, "मुझे भारतीय टीम के प्रदर्शन पर गर्व है. शमी और बुमराह शानदार थे. कोई भी अन्य गेंदबाज जोड़ी इन दोनों के करीब नहीं पहुंच सकती. वे इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं."
अनुभवी कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा, "बुमराह और शमी ने हाई-क्वालिटी गेंदबाजी की." जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के आक्रमण को हाई क्लास बताया.
यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
इस बीच भारत के गेंदबाजी कोच पारस मांब्रे ने कहा कि इस जोड़ी ने अन्य गेंदबाजों के लिए ऐसे मैदान पर प्रभाव डालने का माहौल तैयार किया है, जहां शाम की ओस के कारण गेंदबाजों के लिए गीली गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, मुकाबले में भारतीय टीम ओस के डर के बीच 230 रन का लक्ष्य बचाने उतरी थी.