IND vs AUS: रोहित शर्मा को आगे खेलना चाहिए या नहीं, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बता दिया

Mohammed Azharuddin react on Rohit Sharma, रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 31 रन ही बना सके थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या रोहित का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Azharuddin on Rohit Sharma retirement rumors

Mohammed Azharuddin on Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की अपवाहों को विराम लगाते हुए कहा है कि वो कहीं नहीं गए हैं, रोहित ने कहा कि, उनका फॉर्म खराब था, इसलिए उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 31 रन ही बना सके थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या रोहित का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा. वहीं, रोहित ने फिर खुद से इंटरव्यू दिया और उन सभी बातों को खारिज कर दिया. इसके अलावा रोहित के सिडनी टेस्ट न खेलने पर भी खूब बहस हुई और इस फैसले को कई दिग्गजों ने गलत बताया. 

 लेकिन भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोहित शर्मा के फैसले पर रिएक्ट किया. अजहर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर रोहित के फैसले पर अपनी राय दी और कहा कि उनके इस फैसले पर बहस नहीं होनी चाहिए थी. अजहर ने अपने पोस्ट में लिखा,  "रोहित शर्मा के फैसले का सम्मान करें और अटकलों को किनारे रखें, उन्होंने हमेशा टीम और देश को खुद से ऊपर रखा है.. वह खेलना जारी रखेंगे या नहीं, यह उनका अपना फैसला है, वह अपने खेल और प्रदर्शन के बारे में सबसे बेहतर जानते हैं.'

भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी हार मिली है. इस हार पर कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.  पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने जून में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली.

Advertisement

इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को संभावित अंकों के 63.73 अंक प्रतिशत पर पहुंचा दिया, जिससे भारत (संभावित अंकों का 50.00 प्रतिशत) चक्र के अपने अंतिम टेस्ट मैच में स्थान पाने से वंचित हो गया.

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, "शायद ही कभी कोई प्रतिष्ठित सीरीज उम्मीदों पर खरी उतरती है; बीजीटी एक अपवाद है जो हर बार उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करती है। यह पूरी तरह से इस बात के कारण है कि खिलाड़ियों के लिए यह ट्रॉफी कितनी मायने रखती है और वे इसे जीतना कितना चाहते हैं। इसका नतीजा क्रिकेट के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. बधाई हो ऑस्ट्रेलिया, विजेता बनने के हकदार हैं."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: क्या वक्फ की जमीन पर TMC नेताओं का कब्जा है? | Khabron Ki Khabar | Murshidabad