WTC Final में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है. शमी ने खासकर अपनी रिवर्स स्विंग से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. खासकर शमी ने जिस तरह से कीवी टीम के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (BJ Watling )को बोल्ड किया उसने तो हर किसी को हैरान कर दिया. इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शमी की यह गेंद 'ड्रीम गेंद 'से कम नहीं थी. कीवी टीम की पारी के 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने अपनी घातक रिवर्स स्विंग गेंद ंपर वॉटलिंग को चकमा दिया और वो चारो खाने चित हो गए. दरअसल शमी की जिस गेंद पर वॉटलिंग बोल्ड हुए वो गेंद ऐसी फेंकी गई थी कि टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर जाएगी, लेकिन गेंद ने पलटी खाई और टप्पा खाने के बाद हल्की सी ऑफ स्टंप की ओर मुड़ी, यहीं पर कीवी विकेटकीपर धोखा खा गए और क्लिन बोल्ड हो गए.
WTC Final: मोहम्मद शमी ने मैदान पर ही लपेट लिए टॉवेल, लोग बोले- अब लुंगी डांस होगा..'- Video
शमी की ऐसी गेंदबाजी को देखकर हर कोई हैरान रह गया. वॉटलिंग भी शमी की घातक गेंद पर आउट होने से काफी चौंक गए. कीवी विकेटकीपर को अंदाजा ही नहीं रहा कि वो इस तरह से चकमा खा सकते हैं. बता दें कि वॉटलिंग अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. आखिरी टेस्ट मैच में ऐसे आउट होना उन्हें अब जिन्दगी भर याद रहेगा.
शमी ने बीजे वॉटलिंग को उनके आखिरी टेस्ट में चकमा देखकर आउट किया, जिसे अब यह बल्लेबाज ताउम्र याद रखेगा. अपने करियर के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में वॉटलिंग ने केवल 3 गेंद का सामना किया और शमी के आगे ढ़ेर हो गए.
वॉटलिंग के अलावा शमी ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी ऐसी ही गेंद पर एल्बी डब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. तेज गेंदबाज ने रॉस टेलर को भी आउट करने में सफल रहे हैं. जेमिसन भी शमी के ही शिकार बने हैं.
WTC FInal: विराट कोहली को ठंड से 'ठिठुरता' देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल
साउथैम्प्टन में हैट्रिक लेने का कमाल दर्ज है शमी के नाम
इसी मैदान पर मोहम्मद शमी के नाम वनडे क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल दर्ज है. शमी ने साल 2019 के विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भले ही वह वनडे मैच था लेकिन उन्होंने साउथैम्प्टन के मैदान पर ही यह कमाल किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ उस ऐतिहासिक मैच में शमी ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे.