Mohammad Rizwan was seen struggling in net Practice: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया वह मुकाबला तो याद ही होगा जब भारतीय टीम के सामने चट्टान की तरह मोहम्मद रिजवान खड़े हो गए थे. एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह पाकिस्तानी टीम को अकेले जीत दिला देंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टीम इंडिया के लिए 15वां लेकर आए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिजवान ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. लेकिन वह यहां पूरी तरह से विफल रहे. नतीजा यह रहा कि गेंद हल्की सी स्विंग होते हुए उनके स्टंप में जा समाई और उनका काम तमाम हो गया.
टूर्नामेंट को बीते करीब 1 हफ्ता गुजर गया है. वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को करीब 20 दिन से ऊपर हो रहे हैं, लेकिन रिजवान अबतक उस दर्द को नहीं भूल पाए हैं. शायद यही वजह है कि वह नेट प्रैक्टिस में अपनी उस कमजोर कड़ी को दूर करने में लगे हुए हैं. मगर उन्हें सफलता हासिल नहीं हो रही है.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनके उसी कमजोर कड़ी पर लगातार गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन वह यहां भी विफल होते हुए नजर आए.
यही नहीं शॉट लगाने के प्रयास में वह कई बार आउट हुए भी हुए. वीडियो देख ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह बुमराह के उस 'ब्रह्मास्त्र' गेंद के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. मगर उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लग पा रही है.
भारत के खिलाफ 31 रन बनाने में कामयाब हुए थे रिजवान
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में ग्रीन टीम को मोहम्मद रिजवान से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पारी का आगाज करते हुए 44 गेंद में महज 31 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. बात करें इस मैच के बारे में तो टीम इंडिया यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक शर्मा की 'लकी चार्म'? जो कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय को भी खूबसूरती में देती हैं मात