'दुनिया कह रही थी वह फॉर्म...', कोहली के रौद्र रूप को देख भौचक्के रह गए रिजवान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात

Mohammad Rizwan Praised Virat Kohli: मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली के बल्लेबाजी पर अपने दिल की बात साझा की है. उनका कहना है कि दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह ऐसे बड़े मैचों में आते हैं, जिसका पूरी दुनिया इंतजार कर रही होती है और वह आसानी से गेंद को हिट कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Praised Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 के ग्रुप चरण का सबसे बड़ा मुकाबला बीते कल (23 फरवरी 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. जहां ग्रीन टीम के खिलाफ एक बार फिर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 111 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 100 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके बदौलत टीम इंडिया हाई-वोल्टेज मुकाबले में छह विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

किंग कोहली के आतिशी पारी को देख विपक्षी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'सबसे पहले विराट कोहली की बात करते हैं. मैं उनकी मेहनत देखकर हैरान हूं. उन्होंने बहुत मेहनत की है. दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह ऐसे बड़े मैचों में आते हैं, जिसका पूरी दुनिया इंतजार कर रही होती है और वह आसानी से गेंद को हिट कर रहे थे. हम उन्हें रन नहीं देना चाहते थे, लेकिन वह खेलते रहे और हम जीत से दूर हो गए. नतीजन हमें हार का सामना करना पड़ा.'

पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं निश्चित रूप से उनकी फिटनेस और मेहनत की तारीफ करूंगा. वह एक क्रिकेटर हैं और हम भी क्रिकेटर हैं. हमने उन्हें आउट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने गेम को हमसे छीन लिया. उन्होंने बहुत मेहनत की है. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस बड़े मैच में खुद को साबित किया.'

यही नहीं रिजवान ने अपनी टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम खेल के तीनों विभागों में विफल रही. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, 'जहां तक मैच की बात है, हारने के बाद निराशा होती है. क्योंकि जब आप हारते हैं, तो दिन काफी कठिन हो जाता है, मुश्किल बातें सामने आती हैं, और सवाल उठते हैं. लेकिन अगर आप पूरे मैच को देखें, तो आप यह नहीं कह सकते कि किसी एक विभाग में गलती हुई है. अबरार की गेंदबाजी को छोड़कर, जो इस मैच में सबसे सकारात्मक पहलू रही. हमने तीनों विभागों - बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में गलतियां कीं. यही वजह है कि हम यह मैच हारे.' (अरिंदम के इनपुट से) 

यह भी पढ़ें- 'तमाशा बनेगा...', भारत के खिलाफ मिली हार के बाद दादा-पोते ने डंडे और ईंट से पीट-पीटकर तोड़ दिया टीवी, VIDEO

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: Team India का 'तूफ़ान' फिर उड़ेगा पाकितान
Topics mentioned in this article