Mohammad Rizwan का बेजोड़ धमाका, विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर बन गए T20I के नए 'शहंशाह

Mohammad Rizwan: कराची में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की (Pakistan vs England, 1st T20I). बता दें कि पहले टी-20 में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan record in T20I) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

Mohammad Rizwan: कराची में खेले गए पहले टी-20 में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की (Pakistan vs England, 1st T20I). बता दें कि पहले टी-20 में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan record in T20I) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की. रिजवान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन पूरा करने में सफलता हासिल की. रिजवान टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में बाबर आजम (Babar Azam) की बराबरी करने में सफल रहे. दोनों ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन 52 पारी में बनाने में सफल रहे हैं. (Fastest to 2000 runs in T20Is)

पहले टी-20 में 208 रन का बचाव नहीं कर पाने से निराश रोहित शर्मा, हार का ठीकरा इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा

Mohammad Rizwan ने ऐसा कर विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन 56 पारी में पूरे किए थे. वहीं, केएल राहुल ने 58 पारी में 2000 रन इस फॉर्मेट में पूरा करने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने 62 पीरी में 2000 रन पूरे किए थे. बता दें इंग्लैंड दुनिया की पहली टीम बनी जिसने कराची में पाकिस्तान को टी20 मैच में हराने का काम किया. इसके 

Advertisement

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 160 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 40 गेंद पर 53 रन की पारी खेली तो वहीं हैरी बुक ने 25 गेंद पर 42 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच जीता दिया.

Advertisement

बता दें कि 17 साल के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. वहीं, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंद पर 68 रन बनाए, इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 24 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. 

Advertisement

IND vs AUS : ये हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral