PAK vs AUS 1st T20: "हमारा लक्ष्य..." टी20 सीरीज के आगाज से पहले कप्तान मोहम्मद रिज़वान का बयान हुआ वायरल

PAK vs AUS 1st T20I Mohammad Rizwan: पाकिस्तान ने आखिरी बार नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेली थी, जिसे मेजबान टीम ने शुरुआती गेम बारिश की भेंट चढ़ने के बाद 2-0 से जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PAK vs AUS 1st T20I Mohammad Rizwan

PAK vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू करने से पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan on IND vs PAK 1st T20I) ने कहा कि अब तक उनके दौरे पर गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों के बावजूद, मेहमान टीम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अपनी क्षमता साबित करने के लिए उत्सुक है. पाकिस्तान टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2-1 से हराने के बाद उतरेगा, 22 साल के बाद देश में उसकी पहली सीरीज जीत है. अब रिजवान टी20 में पाकिस्तान की अगुआई करने वाले 12वें खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ब्रिस्बेन में सीरीज के पहले मैच से पहले एक बयान में रिजवान ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद हम आश्वस्त हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए हमारा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में जितना हो सके उतना बेहतर प्रदर्शन करना है." "हमने टीम में विभिन्न खिलाड़ियों की भूमिकाएं निर्धारित की हैं बेशक, इस दौरे पर अब तक गेंदबाजों को परिस्थितियों से मदद मिली है, लेकिन हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में भी अपनी क्षमता साबित करना चाहते हैं और मैं तीन मैचों में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद करता हूं," रिजवान ने कहा.

टी20 सीरीज के लिए, जहानदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सूफियान मोकिम और उस्मान खान पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं. पाकिस्तान ने आखिरी बार नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेली थी, जिसे मेजबान टीम ने शुरुआती गेम बारिश की भेंट चढ़ने के बाद 2-0 से जीता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: मौलाना छांगुर के Account से ED को अब तक क्या हासिल हुआ? | X Ray Report
Topics mentioned in this article