बस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और स्टार ऑलराउंडर आंखों से हो जाएगा ओझल, संन्यास का हो गया ऐलान

Mohammad Nabi set to retire from ODIs after Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी

Mohammad Nabi Set To Retire From ODI After Champions Trophy 2025: क्रिकेट के गलियारों से एक निराश कर देने  वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इस खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीब खान ने की है. नसीब ने शुक्रवार यानी आज (8 नवंबर 2024) क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान यह जानकारी साझा की है.

नसीब खान ने कहा, ''हां, मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. उन्होंने बोर्ड को अपनी इस इच्छा से अवगत करा दिया है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने मुझसे कही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त होने के बाद मुझे उम्मीद है कि वह अपने टी20 करियर को जारी रखने की योजना बना रहे हैं.''

स्कॉटलैंड के खिलाफ नबी ने खेला था पहला वनडे मुकाबला 

आपको बता दें कि नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था. जहां वह बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे. खबर लिखे जाने तक उन्होंने वनडे में कुल 165 मैच खेले गए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 145 पारियों में 27.00 की औसत से 3537 रन निकले हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है.

वनडे में 171 विकेट चटका चुके हैं नबी 

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 159 पारियों में 32.16 की औसत से 171 विकेट चटकाए हैं. नबी के नाम वनडे में 1 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है. यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च कर पांच विकेट है. 

यह भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ, कैप्टन से लड़ाई करने की मिली सजा, जानें क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अल्जारी जोसेफ पर क्या लिया एक्शन
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article