"पिच और कागज पर ...", U19 WC Final में भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का रिएक्शन हुआ जबरदस्त वायरल

Mohammad Kaif react on U19 World Cup Final: साल 2000 में कैफ की कप्तानी में भारत ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारतीय टीम अबतक पांच बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है लेकिन रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतने से चूक गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Kaif ने खास अंदाज में किया रिएक्ट

Mohammad Kaif react on U19 World Cup Final: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था तब मोहम्मद कैफ ने रिएक्ट करते हुआ कहा था कि भारतीय टीम को हार जरूर मिली लेकिन टीम इंडिया विरोधी टीम से ज्यादा जीत की हकदार थी. यह बैडलक था कि भारत उस दिन अच्छा नहीं खेल पाया. मेरे नजर में भारत ही विजेता है. कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कहा था कि, टीम कागज और मैदान पर भारत से मजबूत नहीं थी. लेकिन अब अंडर 19 वर्ल्डकप  में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया तो एक बार फिर कैफ ने इसपर रिएक्ट किया और माना है कि इस बार यकीनन कागज औऱ मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से बेहतर थी. 

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "अंडर-19 स्तर पर टीम के नतीजे ज्यादा मायने नहीं रख.. भविष्य के सितारे सबक सीखते हैं जो उन्हें लंबी यात्रा में मदद करता है.. अच्छा खेला भारत. इस बार ऑस्ट्रेलिया को पिच और कागज पर अच्छी टीम रही, कहना पड़ेगा." 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि साल 2000 में कैफ की कप्तानी में भारत ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. भारतीय टीम अबतक पांच बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है लेकिन रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतने से चूक गई. वहीं, साल 2010 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतने में सफल रही है. यह चौथी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से भारत को हरा दिया. 

Advertisement

फाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.  भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन आदर्श  सिंह (47) ने बनाए.

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav के लिए UP ByPolls क्यों बना प्रतिष्ठा का उपचुनाव?