Mohammad Kaif reaction viral on IPL Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑक्शन में इस बार रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया तो वहीं पैट कमिंस को हैदराबाद ने खरीदा. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टार्क और कमिंस को लेकर रिएक्ट किया है, कैफ के रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कैफ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, "आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलते हैं 20 करोड़ रुपये. पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये और मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये. दया कुछ तो गड़बड़ है."
स्टार्क भी हैं हैरान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की बोली के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस बड़ी कीमत के कारण वह कुछ दबाव में रहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 33 साल के इस खिलाड़ी को जब अपनी टीम में शामिल किया तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. स्टार्क ने ‘जियो सिनेमा' से कहा, ‘‘बेशक, यह चौंकाने वाला रहा. इसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था. इसमें कोई शक नहीं कि इससे कुछ दबाव आएगा। लेकिन उम्मीद है कि मुझे आईपीएल के अपने पिछले अनुभव से फायदा होगा.
कुंबले को भी नहीं था भरोसा
अनिल कुंबले (Anil Kumble)का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को उनके नेतृत्व कौशल के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) की नीलामी में 20.50 करोड रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल की छोटी नीलामी में कमिंस को अपनी टीम से जोड़ा। उसके अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस तेज गेंदबाज में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी.
पूर्व भारतीय कोच कुंबले ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘यह वास्तव में बहुत बड़ी कीमत है. 20 करोड रुपए की उम्मीद नहीं की गई थी. हम जानते थे कि उसके लिए ऊंची बोली लगेगी लेकिन 20 करोड रुपए, यह तो रिकॉर्ड ही बन गया.