अनुबंध में प्रमोशन की खबरों के बीच कैफ ने शुबमन गिल को लेकर उठाया यह बड़ा सवाल

Ban vs Ind 1st Test: चटगांव टेस्ट की पहली पारी में शुबमन गिल सिर्फ 20 ही रन बना सके. और इसी पारी ही नहीं, बल्कि और भी पहलू को लेकर कैफ ने सवाल खड़ा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ
नई दिल्ली:

यह बहुत ही हैरानी की बात है कि खबरें ऐसी आ रही हैं इस साल घोषित होने वाले साला अनुबंध में बीसीसीआई शुबमन गिल को प्रोन्नत करने की तैयारी कर रहा है. गिल ने टेस्ट करियर की शुरुआत से अभी तक 11 टेस्ट की 21 पारियों में सिर्फ 30.47 के औसत से 559 रन बनाए हैं. इसमें उनके चार अर्द्धशतक शामिल हैं. टेस्ट टीम में उनकी नियमित रूप से जगह नहीं बन रही है. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में गिल ने सिर्फ बीस ही रन बनाए. ऐसे में गिल को कैसे बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में तरक्की देने पर विचार कर रहा है, यह वही बता सकता है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जरूर गिल को लेकर सवाल उठा दिए हैं. कैफ ने कहा है कि गिल अभी तक क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 

यह भी पढ़ें:

इस वजह से सालों बाद डोनाल्ड ने द्रविड़ से मांगी सार्वजनिक माफी, भारतीय कोच ने दिया यह जवाब

गिल को रोहित के चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर होने के कारण इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन कैफ ने सोनी चैनल पर कमेंट्री के दौरान कहा है कि जब रोहित वापसी करेंगे, तो गिल को इलेवन में जगह नहीं मिलेगी. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि आप सेट थे और पारी की शुरुआत कर रहे थे. और अब रोहित के वापसी करने पर आपको जगह नहीं मिलेगी. अभी तक खेलीं 22 पारियों में गिल एक भी शतक नहीं बना सके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 91 का रहा है. वह नजदीक पहुंचे जरूर हैं, लेकिन शतक नहीं बना सके हैं. 

कैफ बोले कि इस ओपनर को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इस बड़े स्कोर में तब्दील करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, लेकिन गिल बुधवार को ऐसा करने में नाकाम रहे. जब आप एक बार पिच पर जम जाते हैं, तो बतौर ओपनर आप ऐसा करना चाहते हैं. जब आप 20-30 पर पहुंचते हैं, तो आप बड़ी पारी खेलते हैं. कोहली शुरुआत में ही आउट हो गए. उन्होंने कहा कि हम कह रहे हैं कि यह ठीक है क्योंकि वह लाइन का अनुमान नहीं लगा सके, लेकिन गिल पूरी तरह जम चुके थे. वह बहुत ज्यादा गेंद खेल चुके थे. 

Advertisement

कैफ ने कहा कि गिल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शानदार है. और वनडे में मिले कुछ मौकों में भी गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें, तो उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वह इस स्तर पर पचास से ऊपर के औसत से रन बना चुके हैं. वह अच्छी फॉर्म में भी हैं क्योंकि वह वनडे में अच्छे प्रदर्शन के बात आए हैं. 

Advertisement

अपने समय के शानदार फील्डरों में शुमार कैफ ने कहा कि गिल आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने पिच पर अच्छा समय गुजारने के बाद सही से अपने शॉट खेलने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह एक अटैकिंग प्लेयर हैं और वह ज्यादा खाली गेंद निकालना पसंद नहीं करते. वह गेंद खाली जाती हैं, तो वह नए तरीके से शॉट खेलना पसंद करते हैं. मॉडर्न प्लेयर लैप शॉट खेलते हैं, लेकिन निगाह जम जाने के बाद गिल को अपने शॉटों पर मास्टरी बनानी होगी. कुल मिलाकर गिल के टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो उनके रन कम हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़े-

*Ind vs Ban: केएल राहुल के बयान से असहमत हुए दिनेश कार्तिक कहा "भारत बैज़बॉल जैसा क्रिकेट नहीं खेल सकता"

एमएस धोनी एंड कंपनी ने कैसे बिना किसी चोट के खेले तीनों फार्मेट, पूर्व भारतीय फिटनेस कोच ने बताई वजह

*FIFA Wc France vs morocco: मोरक्को को 2-0 से रौंद कर फाइनल में फ्रांस, अर्जेंटीना से होगी खिताबी भिड़ंत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Gwalior Father Suicide News: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान