कैफ ने World Cup 2023 की तैयारी में दिलाया बड़ी खामी की ओर ध्यान, रोहित और राहुल को दी वॉर्निंग

World Cup 2023: कैफ ने जिस पहलू पर ध्यान दिलाया है, उसे जल्द से जल्द भारतीय प्रबंधन को समझना होगा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने शुक्रवार को कंगारुओं के खिलाफ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही पांच विकेट से जीत कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली हो, लेकिन इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने World Cup 2023 को लेकर वॉर्निंग दी है. कैफ ने World Cup की दिशा में आगे बढ़ेत हुए मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में बड़ी खामी व्यक्त करते हुए कहा कि कप्तान रोहित और राहुल द्रविड़ ने अगर इस पर ध्यान नहीं दिया, तो भारत विश्व कप में हार सकता है. दरअसल अपने समय के दिग्गज फील्डर रहे कैफ ने टीम इंडिया की फील्डिंग पर सवाल उठाया है. वैसे कैफू ने बात एकदम सही कही है और पिछले दिनों एशिया कप से लेकर अभी तक कई ऐसे बड़े मौके रहे, जहां फील्डिंग में खासी चूक देखी गई. और यह शुक्रवार को भी देखने को मिल, जब श्रेयस अय्यर ने एक आसान कैच छोड़ दिया और डेविड वॉर्नर ने इसका पूरा फायदा उठाया. दरअसल शार्दूल ठाकुर की फुलर गेंद पर वॉर्नर ड्राइव खेलने गए. लेकिन गेंद एक्क्ट्रा-कवर पर जाने की बजाय मिडऑन की ओर चली गई. यहां अय्यर के लिए एक आसान मौका था, लेकिन इसे उन्होंने टपका दिया. इस समय वॉर्नर 13 के निजी योग पर थे, जिन्होंने बाद में अर्द्धशतक पूरा किया. इसी कैच टपकाने पर कैफ ने ट्वीट करते हुए भारतीय प्रबंधन के लिए वॉर्निंग जारी की है.

कैफ ने साफ लिखा, "चेतावनी: अगर भारतीय कैच नहीं पकड़ते हैं, तो भारत World Cup 2023 हार सकता है. बैटिंग और बॉलिंग मैच जीत सकती है, तो कुछ ऐसा ही फील्डिंग के बारे में भी कहा जा सकता है" फैंस कैफ को ही फील्डिंग कोच बनाने की बात करने लग गए

Advertisement
Advertisement

फैंस कैफ की बात का पूरा समर्थन कर रहे हैं

Advertisement

ज्यादातर प्रशंकों ने कैफ का समर्थन किया है

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी