विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि भारत का यह दिग्गज है सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट के 'प्रोफेसर' ने बताया

Mohammad Hafeez on T20 overseas players: प्रोफेसर'  के नाम से विख्यात पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
T20 overseas players: बेस्ट टी-20 प्लेयर कौन है, मोहम्मद हफीफ ने चुना

Mohammad Hafeez on T20 players: वर्ल्ड क्रिकेट में 'प्रोफेसर' के नाम से विख्यात पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज़ ने उस खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है जिसे वो अपनी बेस्ट टी-20 टीम में जरूर रखना चाहेंगे. दरअसल, एस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए हफीज ने उस खिलाड़ी का ऐलान किया गया है. शो में जब हफीज से पूछा गया कि आप अपनी टीम में किस विदेशी खिलाड़ी को हर हाल में रखना चाहेंगे? इसपर हफीज ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया. हफीज ने कहा कि रोहित (Rohit Sharma) आपको कप्तानी का भी विकल्प देते हैं और मैं यकीनन उनको अपनी टीम में रखने की पूरी कोशिश करूंगा. 

बता दें कि हाल के समय में रोहित का फॉर्म जबरदस्त रहा है. 2023 के वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा ने काफी तेजी से रन बनाकर भारत को कई मैचों में तूफानी शुरूआत दी थी. वहीं, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में भी रोहित के बल्ले से काफी रन निकले थे. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 5 टेस्ट मैचों में 400 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे. 

रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट (T20 Best Player Rohit Sharma) में भी धुआंधार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. रोहित के आईपीएल रिकॉर्ड  (Rohit Sharma IPL record) की बात करें तो हिट मैन ने 243 मैच में कुल 6211 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. ओवरऑल टी-20 में रोहित के नाम 11156 रन दर्ज हैं जिसमें 7 शतक और 74 अर्धशचतक शामिल हैं. वहीं, टी-20 में रोहित का औसत 30.73 का है और स्ट्राइक रेट 133.82 का है. (Rohit Sharma T20 Record)

Advertisement

अब आईपीएल का नया सीजन शुरु होने वाला है. इस बार रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करने वाले हैं. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को मैनेजमेंट ने कप्तानी सौंपी है. रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानी रहे हैं. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने साल 2013,2015,2017,2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में शांतिपूर्वक मनाया गया Eid Festival, फिर Akhilesh ने क्यों उठाए सवाल? | Metro Nation @ 10