दादा के दिए 'खास' बल्ले से अजहरुद्दीन ने टेस्ट में बनाया था World Record, शेयर की पुरानी यादें

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दादा के दिए 'खास' बल्ले से अजहरुद्दीन ने टेस्ट में बनाया था World Record

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल जो तस्वीर में अजहर ने अपने हाथ में एक बल्ला पकड़े रखा है तो वहीं खुद को टीम इंडिया के रेट्रो जर्सी में नजर आ रहे हैं. अजहर ने यह तस्वीर शेयर कर फैन्स को उन दिनों में ले गए हैं जब उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था और साथ ही रेट्रो जर्सी पहनकर फैन्स को 1992 विश्व कप की याद भी दिला दी है. अजहर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में यह भी खुलासा किया है कि, यह बल्ला उनके दादा की पसंद की हुई है. पूर्व कप्तान ने कैप्शन में लिखा, इस बल्ले से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए थे. उस सीजन मैंने इस बल्ले से 800 से अधिक रन बनाए थे, यह बल्ला मेरे दादा ने चुना था.'

विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी को रिटाय़रमेंट के बाद घर चलाने के लिए बनना पड़ा 'कारपेंटर'

बता दें कि अजहर ने टेस्ट में 1984-85 में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अजहर ने ईडन गार्डंस के मैदान पर 322 गेंदों में 110 रन बनाए थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए और कुल  800 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट करियर के शुरूआती 3 शतक स3 पारियों में जमाने वाले अजहर दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. अजहर का करियर कमाल का रहा. भले ही अजहरुद्दीन टेस्ट में 100 मैच नहीं खेल पाए लेकिन 99 टेस्ट मैचों में उनके नाम 6215 रन दर्ज है और साथ ही 22 शतक जमाए हैं.

Advertisement

BAN vs SL 1st ODI: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट, पूरी डिटेल्स

Advertisement

वनडे में अजहर ने  334 मैच खेलकर 9378 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक शामिल रहा है. अजहरुद्दीन ने भारत की ओर से तीन वर्ल्ड कप में कप्तानी की और साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट में 14 और वनडे में 90 मैचों में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की. इस समय अजहर हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Paatal Lok Season 2, 17 January को होगा Launch, हाथी राम चौधरी सुलझाएंगे नई गुत्थी | Spotlight
Topics mentioned in this article