संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी को तैयार, इस मैच से करेंगे वापसी

आमिर ने 2009 में पदार्पण के बाद पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 119 विकेट लिए हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में तत्कालीन कोच मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस साथ मतभेदों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर
लंदन:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के लगभग डेढ़ साल के बाद ग्लूस्टरशायर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है. इस  30 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ ग्लूस्टरशायर ने तीन मैचों का करार किया है. यह मुकाबले काउंटी चैम्पियनशिप में सर्रे, हैम्पशर और समरसेट के खिलाफ खेले जाएंगे.

ग्लूस्टरशर ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, नसीम शाह की अनुपस्थिति में इस विदेशी खिलाड़ी से करार करने का मकसद तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवी विकल्प प्रदान करना है. शाह टी20 विटैलिटी ब्लास्ट के अभियान के दौरान चयन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: मैं इस फिनिशर को ऋषभ पंत से पहले विश्व कप की भारतीय टीम में जगह दूंगा, हरभजन सिंह ने कहा

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आमिर ने लंकाशर में ग्लूस्टरशर की टीम से जुड़ गये है और गुरुवार 28 अप्रैल को ब्रिस्टल के स्टेडियम में सरे के खिलाफ टीम के साथ अपना पहला मैच खेलेंगे.' आमिर ने 2009 में पदार्पण के बाद पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट में 119 विकेट लिए हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में तत्कालीन कोच मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस साथ मतभेदों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. पाकिस्तान के लिए 61 एकदिवसीय और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले आमिर ने 2017 और 2019 में एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  जब सचिन ने ठुकराए दो बड़ी तंबाकू और शराब कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट, मास्टर ब्लास्टर ने वजह भी बतायी थी

Advertisement

उन्होंने इस विज्ञप्ति में कहा, ‘काउंटी चैम्पियनशिप एक अद्भुत प्रतियोगिता है और मैं ग्लूस्टरशर के साथ मैदान पर उतरने का और  इंतजार नहीं कर सकता. मुझे इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना पसंद है. मुझे उम्मीद है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Congress अधिवेशन के दौरान P Chidambaram की अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे क्या वजह ?
Topics mentioned in this article