'अगर आईपीएल टीम...', साथ में हुआ IPL और PSL तो किसे छोड़ेंगे मोहम्मद आमिर, जवाब से मची हलचल

Mohammad Amir Big Statement: मोहम्मद आमिर ने आईपीएल और पीएसएल को लेकर दिलचस्प बयान दिया है. जिसपर बहस शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद आमिर के बयान से मची सनसनी

Mohammad Amir Big Statement: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल 'समां टीवी' पर एक खास इंटरव्यू दिया था. जहां उनसे आईपीएल और पीएसएल को लेकर दिलचस्प सवाल किया गया था. जिसपर 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बखूबी जवाब भी दिया है. उनका कहना है, 'मैं आईपीएल खेलने के काफी करीब हूं.'

आप सभी के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में कैसे शिरकत कर सकते हैं, जबकि वहां के खिलाड़ी तो प्रतिबंधित हैं. आपको बता दें, मोहम्मद आमिर की पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं, जिसके तहत अगर आप किसी भी ब्रिटिश नागरिक से शादी करते हैं, तो उसके तीन साल बाद आप वहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में मोहम्मद आमिर को बहुत जल्द ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने की संभावना है. उनकी शादी 2020 में नरगिस खान से हुई थी, जो पेशे से एक वकील भी हैं.

इस नियमानुसार आईपीएल में शिरकत करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद हैं. जिन्होंने 2011 में ब्रिटिश नागरिक बनने के बाद आईपीएल में तीन सीजन खेले थे. 

मोहम्मद आमिर से जब आईपीएल और पीएसएल में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं, अगर आईपीएल टीम मुझे पहले चुन लेती है, तो मैं आईपीएल खेलना पसंद करूंगा, नहीं तो मैं पीएसएल खेलूंगा.'

इसके बाद उनसे पूछा गया, 'अगर आईपीएल और पीएसएल एक साथ होते हैं, तो क्या करेंगे?' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'संभव नहीं है. इस बार इसलिए ऐसा हो गया क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी ही सबकुछ था.' आपको बता दें, मोहम्मद आमिर ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड के खिलाफ शिरकत किया था.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के लोगों से...', भड़के दानिश कनेरिया ने यह क्या कह डाला? शासकों के व्यवहार से हैं दुखी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Al Falah University CCTV में दिखी I20 Car, कानपुर मेडिकल कॉलेज ने Dr शाहीन का नाम हटाया
Topics mentioned in this article