मोहम्मद आमिर ने पहली गेंद पर खाया छक्का, अगली गेंद पर हिसाब बराबर करके खूब चिल्लाए, देखें VIDEO

मोहम्मद आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन आमिर के शुरुआती झटके के बाद जाफना किंग्स वास्तव में कभी उबर ही नहीं पाई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गाले ग्लेडियेटर्स इस मैच को 64 रनों से जीत गए
नई दिल्ली:

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इस बार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हंबनटोटा में गाले ग्लेडियेटर्स और जाफना किंग्स के बीच मैच में, मोहम्मद आमिर ने श्रीलंकाई स्टार और जाफना के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के साथ एक  जबरदस्त वाक्या देखने को मिला.  189 रनों के कड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फर्नांडो ने आमिर को पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अगली ही गेंद पर श्रीलंकाई को क्लीन बोल्ड करने उससे हाथों हाथ बदला ले लिया. 

पहली ही गेंद पर छक्का लगने के बाद मोहम्मद आमिर ने दूसरी गेंद भी उपर ही रखी. इस गेंद ने बल्ले और पैरों के बीच का जगह ढूंढ ली और सीधे जाकर विकेटों पर लगी. बस फिर क्या था मोहम्मद आमिर का  गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया. मोहम्मद आमिर ने बल्लेबाज को जाते जाते अपने मन की सारी भड़ास उसी समय निकाल दी. 

यह पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी टीम, पैट कमिंस के साथ इस गेंदबाज की हुई वापसी

मोहम्मद आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन आमिर के शुरुआती झटके के बाद जाफना किंग्स वास्तव में कभी उबर नहीं पाई. सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच पाए,  जाफना 16.5 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई और मैच 64 रन से हार गई.  गाले ग्लेडियेटर्स के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने अपने 3.5 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट लिए. 

यह  पढ़ें- '2018 में मैंने संन्यास के बारे में सोच लिया था', अश्विन ने खोले कई बड़े राज

जाफना की गेंदबाजी महंगी पड़ी
बल्लेबाजी की बात करें तो , सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका गाले के लिए अच्छा खेले. मेंडिस ने केवल 53 गेंदों में 85 रन बनाए, जबकि गुणाथिलाका ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए,  दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. सुरंगा लकमल, वहाब रियाज़ और वानिंदु हसरंगा डी सिल्वा के लाइनअप में होने के बावजूद मैच में एक भी जाफना की गेंदबाज की इकॉनमी रेट 8 से कम नहीं थी.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article