Moeen Ali Picks His All Time IPL XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल के लिए अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. 36 वर्षीय दिग्गज की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. अली ने बियर्ड बिफोर विकेट यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय दिग्गज विराट कोहली का चुनाव किया है. अली ने इन दोनों दिग्गजों में गेल को इतिहास का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज एवं कोहली को दुनिया का सबसे बेहतरीन चेज मास्टर बताया है.
नंबर तीन पर उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को रखा है. टी20 प्रारूप में उनकी पहचान विपक्षी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर देने वाले बल्लेबाज के रूप में है. पोलार्ड अकेले दम पर मैच का रुख पलट देने की क्षमता रखते हैं. यही नहीं टी20 क्रिकेट में उनकी गिनती महान फिनिशरों में होती है.
अली ने मध्यक्रम में दो कैरेबियन बल्लेबाजों एवं दो भारतीय स्टार ऑलराउंडरों का चुनाव किया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा हैं. ये खिलाड़ी बल्ले-बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच रुख बदलने में माहिर हैं.
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कप्तान और विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में एमएस धोनी का चुनाव किया है. धोनी की गिनती आईपीएल के इतिहास में महान फिनिशरों में की जाती है. यही नहीं वह अपनी अगुवाई में सीएसके को कई बार खिताब भी दिला चुके हैं.
तेज गेंदबाज के तौर पर अली ने भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह के अलवा अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को चुना है. ये दोनों ही खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हैं. डेथ ओवरों में बुमराह की सटीकता और रबाडा की विकेट लेने की क्षमता उन्हें टीम के लिए आदर्श बनाती है.
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने राशिद खान के कंधों पर रखी है. राशिद की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 स्पिनरों में की जाती है. रनों पर अंकुश लगाने की काबिलियत और विकेट चटकाने की कला उन्हें अन्य स्पिनरों से अलग बनाती है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: आखिर ऐसा क्या हुआ जो बीच मैदान में अपने खिलाड़ियों पर चिल्लाने लगे आशीष नेहरा?