'नो बॉल' ने तोड़ा मिताली राज का वर्ल्ड कप जीतने का सपना, अब संन्यास लेने की खबरों पर दिया UPDATE

ICC Women's World Cup 2022: दिग्गज क्रिकेटर  मिताली राज (Mithali Raj) ने विश्व कप से पहले संन्यास लेने का संकेत दिया था लेकिन भारत की अनुभवी कप्तान ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका से हारकर विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि दिल तोड़ने वाले परिणाम के बाद भविष्य के बारे में फैसला करने का यह सही समय नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mithali Raj retirement

ICC Women's World Cup 2022: दिग्गज क्रिकेटर  मिताली राज (Mithali Raj) ने विश्व कप से पहले संन्यास लेने का संकेत दिया था लेकिन भारत की अनुभवी कप्तान ने रविवार को यहां साउथ अफ्रीका से हारकर विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद कहा कि दिल तोड़ने वाले परिणाम के बाद भविष्य के बारे में फैसला करने का यह सही समय नहीं है. 6 एकदिवसीय विश्व कप खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में तीन विकेट की हार की निराशा से बाहर नहीं निकल पायी है. इस 39 साल की क्रिकेटर ने संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आपने आज जो हुआ उसे समझने और मुझे मेरे भविष्य के बारे में सोचने के लिए  एक घंटे का भी समय नहीं दिया.  Womens World Cup: नो-बॉल के कारण मिली हार, सहवाग ने किया रिएक्ट, बोले- 'यह सिर्फ 'No Ball' नहीं थी बल्कि..'

उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप विश्व कप (World Cup) के लिए एक साल से अधिक समय तक लगातार मेहनत के साथ तैयारी करते  है और आपका अभियान इस तरह से समाप्त होता है तो काफी निराशा होती है. इसे स्वीकार करने और  वहां से आगे बढ़ने में समय लगता है. उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी खिलाड़ी का भविष्य कैसा भी हो,  मैंने वास्तव में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है. सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद के बाद मिताली छह विश्व कप में खेलने वाली तीसरी क्रिकेटर (पुरुष और महिला) है। उन्होंने पहले अपने संन्यास के बारे में संकेत देते हुए कहा था कि उनके लिए ‘जीवन का एक चक्र पूरा हुआ' क्योंकि वह अपनी ‘यात्रा को खत्म करने की ओर देख रही है.

उन्होंने हालांकि रविवार को कहा कि वह अपने करियर के भविष्य का फैसला तब करेगी जब ‘भावनाएं काबू में होगी. मिताली से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम की जर्सी में यह उनका आखिरी मैच था तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अभी इस पर बात करने के लिए सही स्थिति में नहीं हूं, मेरे लिए अभी अपने भविष्य पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. हमने आज जिस तरह का प्रदर्शन किया वह देखते हुए अभी भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल है.'' दीप्ति शर्मा की 'नो-बॉल' और बदल गई दो टीमों की किस्मत, भारत की हार के बाद झूमी वेस्टइंडीज खिलाड़ी- Video

Advertisement

विश्व कप से बाहर होने से भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का शानदार करियर भी समाप्त हो सकता है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर नहीं उतर सकी थी. मिताली ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों की एक पीढ़ी जायेगी तो दूसरी आयेगी. टीम को आगे बढ़ते रहना होगा. हर विश्व कप के बाद टीम में हमेशा बदलाव होता है. इसमें नये चेहरे भी होंगे और कुछ अनुभवी खिलाड़ी होंगे.''

Advertisement

भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत में विकेट लेने में नाकाम रही और मिताली ने कहा कि टीम को झूलन गोस्वामी की कमी खली. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि उनकी मौजूदगी से काफी फर्क पड़ता। उसे अलग - अलग तरह के पिचों और हर परिस्थिति में खेलने का इतने वर्षों का अनुभव है। गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए उनके जैसे दिग्गज खिलाड़ी के होने से काफी असर होता.  WWC: दीप्ति शर्मा से हुई सबसे बड़ी भूल, 'नो बॉल' ने तोड़ा सपना, मिताली राज-हरमनप्रीत को नहीं हो रहा यकीन- Video

Advertisement

कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे यकीन है कि वह बहुत निराश महसूस कर रही होगी कि भारतीय टीम के आखिरी मैच का वह हिस्सा नहीं बन सकी. उन्होंने कहा, ‘‘अभ्यास सत्र में वह चोटिल हो गयी थी और फिर उबरने में नाकाम रही. हम यह मैच जीतना चाहते थे ताकि वह सेमीफाइनल में टीम के साथ रहे. ''

Advertisement

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri को BJP CM फेस बता, Arvind Kejriwal ने दे दिया ये बड़ा Challenge
Topics mentioned in this article