Mitchell Starc vs Wasim Akram: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने गजब की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार्क ने फाइनल (IND vs AUS Final) में कमाल करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. भारतीय पारी के दौरान स्टार्क ने सबसे पहले शुभमन गिल को 4 रन पर आउट किया तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को भी पवेलियन भेजा. इसके अलावा स्टार्क ने मोहम्मद शमी को आउट करने में सफलता पाई. स्टार्क की गेंदबाजी को देखकर लोगों ने वसीम अकरम को भी याद किया. दरअसल, जिस तरह से अकरम ने 1992 के वर्ल्डकप अपनी घातक रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
उसी तरह वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में (IND vs AUS World Cup Final) स्टार्क ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से कहर बरपाया और घातक रिवर्स स्विंग से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. खासकर जिस तरह से स्टार्क ने श्रेयस अय्यर को रिवर्स स्विंग से छकाकर विकेट के पीछे कैच करवाया वह गेंद देखने लायक था. उस खास गेंद को देखकर ही लोगों ने स्टार्स की तुलना वसीम अकरम (Wasim Akram) से करने लगे हैं. स्टार्क की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. 1992 वर्ल्ड कप फाइनल में वसीम ने भी 3 विकेट लिए थे.
बता दें कि मैच भारत की ओर से केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली तो वहीं, कोहली ने 54 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित ने 47 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी थी.
भारत को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 240 रन पर समेट दिया. भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 66 जबकि विराट कोहली ने 54 रन बनाए, कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 55 रन पर तीन विकेट चटकाए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए.