Mitchell Starc Close To Making History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जब चौथा टेस्ट मुकाबला शुरू होगा. तब सबकी निगाहें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ऊपर टिकी रहेंगी. दरअसल, मैच के दौरान अगर वह पांच विकेट चकाने में कामयाब रहे तो एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. कंगारू टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक केवल तीन गेंदबाजों ने 700 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाते ही स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे.
शेन वॉर्न के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड फिलहाल दिवंगत पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के नाम दर्ज है. वॉर्न ने कंगारू टीम की तरफ से 1992 से 2007 के बीच कुल 338 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान वह 463 पारियों में 25.53 की औसत से 1001 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
वॉर्न के बाद दूसरे स्थान पर और कोई नहीं, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम आता है. मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1993 से 2007 के बीच कुल 375 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान वह 492 पारियों में 21.75 की औसत से 948 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली काबिज हैं. ली ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1999 से 2012 के बीच 322 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 392 पारियों में 26.66 की औसत से 718 विकेट चटकाए.
मिचेल स्टार्क का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
वहीं बात करें मिचेल स्टार्क के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2010 से शिरकत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक टीम के लिए उन्होंने 284 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 368 पारियों में 25.67 की औसत से 695 सफलता हासिल हुए हैं. मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th Test: चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को किस खिलाड़ी की है जरूरत? चेतेश्वर पुजारा ने बताया