मिशेल स्टार्क ने भारत दौरे को लेकर दिया यह बयान, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा

India vs Australia: वहीं, कंगारू कप्तान कमिंस ने सोमवार को कहा, ‘उसे (हेजलवुड) चुनने में कोई हिचक नहीं है, आपको पता है कि वह कितना स्तरीय खिलाड़ी है. उस (सिडनी के) विकेट पर चार या पांच विकेट हासिल करना. वह जब भी गेंदबाजी कर रहा था, तो खतरनाक लग रहा था.’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने संकेत दिए हैं कि वह नौ फरवरी से भारत के खिलाफ नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. स्टार्क ने कहा कि उनके दूसरे टेस्ट से उपलब्ध रहने की संभावना है. स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लपकने के प्रयास में बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी थी। वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं. स्टार्क की मध्यमिका अंगुली में ‘टेंडन' की चोट का पता लगा था और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें:

इस वजह से एहतियात के तौर पर बुमराह को श्रीलंका सीरीज से दूर रखा गया

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेट्स प्रेस ने सोमवार को स्टार्क के हवाले से कहा, ‘ऐसी संभावना है (मैं पहले टेस्ट में नहीं खेल पाऊंगा). देखते हैं महीने के अंत में स्थिति कैसी रहती है.' उम्मीद करता हूं कि अगर वे चाहते हैं कि मैं खेलूं तो मैं दूसरे टेस्ट के लिए वहां रहूंगा. हम देखेंगे कि अंगुली की स्थिति कैसी रहती है.' मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अंगुली फ्रेक्चर करा बैठे कैमरन ग्रीन का भी पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है. ग्रीन की अंगुली में एनरिच नॉर्किया की बाउंसर लगी थी.

जोश हेजलवुड के हालांकि नागपुर में खेलने की संभावना है जो 2017 से एशिया में उनका दूसरा टेस्ट होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान हेजलवुड अच्छी फॉर्म में थे जहां उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाकर मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर करने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन खराब मौसम के कारण मैच ड्रॉ हो गया. टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने भी हेजलवुड का नागपुर टेस्ट में खेलना तय बताया है.

Advertisement

वहीं, कंगारू कप्तान कमिंस ने सोमवार को कहा, ‘उसे (हेजलवुड) चुनने में कोई हिचक नहीं है, आपको पता है कि वह कितना स्तरीय खिलाड़ी है. उस (सिडनी के) विकेट पर चार या पांच विकेट हासिल करना. वह जब भी गेंदबाजी कर रहा था, तो खतरनाक लग रहा था.' ग्रीन के खेलने पर संदेह के कारण पिछले साल के एशेज हीरो स्कॉट बोलैंड तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के दावेदार हैं, लेकिन कमिंस ने कहा कि तीन गेंदबाजों को शामिल करने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि ट्रेविस हेड ने सिडनी टेस्ट में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से उन्हें नया विकल्प दिया है. कमिंस ने कहा, ‘वहां (भारत में आप दो स्पिनरों को चुनते हैं. आप सोचते हैं कि स्पिन का अनुकूल विकेट होगा.' उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस हेड, मार्नस (लाबुशेन), स्मज (स्टीव स्मिथ). ये सभी विकल्प देते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़े- 

'बचपन में आपने मेरी बैटिंग नहीं देखी', राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का यह रिएक्शन दिल जीत रहा है- Video

Advertisement

Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress