मिकी आर्थर ने पूरी दुनिया के सामने खोल दिया पाकिस्तान का पोल, जानें क्यों वहां नहीं टिक पाते हैं विदेशी कोच

Mickey Arthur Big Statement: मिकी आर्थर ने जेसन गिलेस्पी का बचाव किया है और पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर आलोचना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mickey Arthur

Mickey Arthur Big Statement: करीब 29 साल बाद देश में लौटे आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी काफी खुश थे. उन्हें उम्मीद थी कि ग्रीन टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम करेगी, लेकिन जब टूर्नामेंट का आगाज हुआ तब पाकिस्तानी टीम अपने शुरूआती दोनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उसके बाद से लगातार फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को कोस रहे हैं. 

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मौजूदा पाकिस्तानी कोच आकिब जावेद को 'जोकर' करार दिया था. अब मिकी आर्थर ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. आर्थर ने गिलेस्पी का बचाव करते हुए कहा, 'मैं उनके बयान से पूरी तरह सहमत हूं. गिलेस्पी एक अच्छे कोच और इंसान हैं. पाकिस्तान क्रिकेट लगातार अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है. वो खुद ही अपना सबसे बड़ा दुश्मन है.'

यही नहीं मिकी आर्थर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान के पास काफी सारे होनहार खिलाड़ी हैं. टीम में युवा प्रतिभा और अद्भुत कौशल का भंडार है. इसके बावजूद वहां अराजकता बनी हुई है. जिसे देखकर काफी कष्ट होता है. उन्होंने गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन को साइन कर सही रास्ता चुना था. टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उनकी वजह से खिलाड़ियों का बस नुकसान हो रहा है.'

Advertisement

आर्थर के मुताबिक पाकिस्तान की टीम को कई सारे अच्छे कोच मिले थे, लेकिन वह उन्हें संभाल नहीं पाए. पूर्व कोच ने कहा, 'उनके पास कई सारे अच्छे कोच आए थे, लेकिन वह उनके साथ आगे नहीं बढ़ पाए. वहां एक मशीनरी काम करने लगती है जो कोचों को लगातार कमजोर करती है. उसके बाद मीडिया में उनके खिलाफ एजेंडा चलाया जाता है, जो जंगल की तरह है. मैं गैरी और जेसन के लिए दुखी हूं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- हसन अली की भविष्यवाणी, यह युवा स्टार पाकिस्तान क्रिकेट का बदल देगा नक्शा

Featured Video Of The Day
Muslim Votes के लिए RJD और BJP में किसका फॉर्मूला ज्यादा कारगर हो सकता है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article