- इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है, जहां बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियां हैं.
- भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है, जबकि इंग्लैंड ने पहला मैच हेडिंग्ले में जीता था.
- इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ़्रा आर्चर को शामिल किया है, जबकि भारत ने जसप्रीत बुमराह की वापसी की और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर रखा.
Anderson–Tendulkar Trophy Winner Prediction by Michael Vaughan: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में गुरुवार को धूप खिली आसमान और बल्लेबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एजबस्टन में दूसरे टेस्ट में भारत की 336 रनों की करारी जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई, जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहला मैच पाँच विकेट से जीता था. इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह चार साल से ज़्यादा समय में अपने पहले टेस्ट मैच के लिए तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर को टीम में शामिल किया. भारत ने दुनिया के शीर्ष गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को, जिन्हें पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया.
माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ को लेकर एक अहम प्रतिक्रिया दी है. वॉन ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड अभी भी यह सीरीज़ 3-1 से जीत सकता है (Michael Vaughan makes bold prediction for Test Series).
माइकल वॉन के बयान के मायने को समझा जाये तो टीम इंडिया अब बचे तीन मुकाबले में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पायेगी और तभी इंग्लैंड ये सीरीज 3 - 1 से अपने नाम कर सकता है. हालांकि टीम इंडिया के बर्मिंघम में प्रदर्शन देखने के बाद भी वॉन ने ऐसा बयान दिया है तो अब इंतजार करना फैंस के लिए और मुश्किल होगा की कौन सी टीम कितने अंतर से ये सीरीज अपने नाम कर पाती है
बता दें कि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. अब तीसरा टेस्ट आज 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है. माइकल वॉन का यह बयान ऐसे समय आया है जब इंग्लिश टीम पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन वॉन को अपने देश की टीम पर अब भी पूरा भरोसा है.
लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है. टीम इंडिया ने यहां साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से आज तक भारत इस मैदान पर कुल 19 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उसे 12 मुकाबले गंवाने पड़े हैं. भारत ने लॉर्ड्स में अब तक महज तीन ही मैच जीते हैं, जबकि चार मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 54 साल इंतजार करना पड़ा था. उसे साल 1986 में यहां पहली बार टेस्ट मुकाबले में जीत नसीब हुई. इसके बाद साल 2014 और 2021 में भारत को इस मैदान पर जीत नसीब हुई. पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.