इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है, जहां बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियां हैं. भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है, जबकि इंग्लैंड ने पहला मैच हेडिंग्ले में जीता था. इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ़्रा आर्चर को शामिल किया है, जबकि भारत ने जसप्रीत बुमराह की वापसी की और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर रखा.