माइकल वॉन ने चुने सबसे अच्छी स्पिन खेलने वाले दुनिया के तीन खतरनाक बल्लेबाज, इस दिग्गज को बताया ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम

Who are the BEST against spin, Michael Vaughan reacted on it:

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan on Who are the BEST against spin,

Michael Vaughan picks three most dangerous batsmen in world cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीन ऐसे बल्लेबाजों का चुनाव किया है जिन्होंने स्पिनर के खिलाफ अपने करियर में सबसे अच्छी बल्लेबाजी की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने FOX क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए तीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है. पूर्व कप्तान ने चौंकाते हुए अपनी लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है. वॉन ने टॉप तीन में केवल एक भारतीय को जगह दी है. 

 पूर्व इंग्लिश कप्तान ने तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को जगह दी है. इसके बाद उन्होंने दूसरे नंबर पर भारत के वीवीएस लक्ष्मण का चुनाव किया है. वहीं, माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के महान दिग्गज ब्रायन लारा को पहले नंबर पर जगह दी है. वॉन ने लारा को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है जो स्पिनर के खिलाफ अपने करियर में हमेशा अच्छा खेलते थे. 

लारा के बारे में बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, लारा एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो स्पिनर के खिलाफ हमेशा अच्छा खेले, स्वीप शॉट, कट शॉट या आगे बढ़कर शॉट मारना, लारा स्पिनर के खिलाफ एक जबरदस्त बल्लेबाज थे. मुझे उनका स्टाइल काफी पसंद था और मेरे नजर में लारा स्पिनर के खिलाफ सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं. 

लारा के करियर की बात करें तो वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट में 131 मैच खेले और कुल 11953 रन बनाने में सफलता हासिल की. टेस्ट में लारा के नाम 34 शतक दर्ज हैं. वनडे में लारा ने 19 शतक लगाने का कमाल किया है. लारा ने वनडे में 10405 रन बनाने में कामयाबी पाई है.

Advertisement

ब्रायन लारा को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की श्रेणी में लारा का नाम लिया जाता है. लारा ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं. पूर्व महान दिग्गज ने नंबर 4 बैटिंग पोजिशन पर 91 मैच खेले और कुल 7535 रन बनाने में सफल रहे. लारा ने इस बल्लेबाजी क्रम पर 24 शतक लगाने का कमाल किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: SRH vs PKBS के मैच में Abhishek Sharma का कहर! 141 रन, हैदराबाद ने मचाया तहलका | Sports
Topics mentioned in this article